अपने गाँव में नहीं चला पीएम मोदी का जादू, हार गई भाजपा

Kushal Mishra | Dec 18, 2017, 20:53 IST
नई दिल्ली। एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात में एक बार फिर सत्ता हासिल हुई है, दूसरी तरफ पीएम मोदी को अपने ही गृह नगर की इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है और इस विधानसभा सीट से कांग्रेस ने बाजी मार ली है।

मानी जाती रही भाजपा का गढ़

गुजरात विधानसभा चुनाव में मेहसाणा जिले की ऊंझा विधानसभा सीट भी शामिल है। मेहसाणा के वडनगर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ है। ऐसे में ऊंझा विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती रही है।

1995 से जीत रहे थे नारायणभाई

ऊंझा विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से नारायणभाई लल्लूदास इस बार भी दिग्गज उम्मीदवार के तौर पर खड़े थे। नारायणभाई वर्ष 1995 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे थे। इसी कारण भाजपा ने इस बार भी नारायणभाई को इस सीट से टिकट दिया था, मगर इस बार नारायणभाई लल्लूदास भाजपा की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और उन्हें कांग्रेस की आशा पटेल से भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा।

20 हजार वोट से हराया

ऊंझा विधानसभा सीट से कांग्रेस की आशा पटेल ने भाजपा उम्मीदवार नारायणभाई लल्लूदास को करीब 20 हजार वोटों से हराया। आशा पटेल को इस सीट से 81,797 वोट हासिल कर बड़ी जीत हासिल करने में कामयाब हो गईं।



    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.