मानहानि मामले पर राहुल गांधी को 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत

गाँव कनेक्शन | Jul 04, 2019, 06:03 IST
मानहानि के एक मामले में मुंबई की मझगांव मेट्रोपोलिटन अदालत ने राहुल के खिलाफ समन जारी किया था। राहुल अब उस मामले के तहत पेशी के लिए अदालत पहुंचे थे। अदालत ने उन्हें इस मामले में 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दिया है ।
#Congress
लखनऊ। मानहानि के एक मामले में मुंबई की मझगांव मेट्रोपोलिटन अदालत ने राहुल के खिलाफ समन जारी किया था। राहुल उस मामले के तहत पेशी के लिए अदालत पहुंचे थे। अदालत ने उन्हें इस मामले में 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।दरअसल यह मामला सितंबर 2017 में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद राहुल गांधी की ओर से आरएसएस के खिलाफ बयान देने के मामले पर आरएसएस कार्यकर्ता ध्रुतीमान जोशी की तरफ से दर्ज कराई गई थी।

राहुल के अलावा सीताराम येचुरी पर भी मामला दर्ज

राहुल के अलावा इस मामले में कई और लोगों के नाम भी दर्ज थे। जोशी ने 2017 में राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया था। बाद में अदालत ने सोनिया गांधी के खिलाफ मामला खाारिज कर दिया था।

आरएसएस(RSS) के खिलाफ दिया था बयान

दरअसल पत्रकार गौरी लंकेश की सितंबर 2017 में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसपर राहुल गांधी ने बयान दिया था की बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बोलने वाले व्यक्तियों पर दबाव बनाया जाता है, पीटा जाता है औऱ उनकी हत्या करा दी जाती है। जोशी की शिकायत के बाद अदालत ने राहुल गांधी और सीताराम येचुरी को समन जारी कर अदालत में पेश होने को कहा था।

हाल ही में राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया है इस्तीफा

हाल ही में राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के एक महीने दस दिन के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वह अब अध्यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस वर्किंग कमेटी को जल्द से जल्द अध्यक्ष का चुनाव करना चाहिए। संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि नए अध्यक्ष के लिए चुनाव एक महीने पहले ही हो जाना चाहिए था।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए उन्हें अधिकृत कर दिया था।

Tags:
  • Congress
  • RahulGandhi
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.