अगले महीने अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे कमल हासन
गाँव कनेक्शन 17 Jan 2018 9:18 AM GMT

सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब दक्षिण भारतीय सिनेमा के दूसरे सुपरस्टार कमल हासन अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। यह घोषणा वो 21 फरवरी को तमिलनाडु के रामनाथपुरम में करेंगे और यहीं से वे अपना राजनीतिक दौरा शुरू करेंगे।
रामानाथपुरम उनका गृहजनपद है। यहां से वह मधुरई, दिंडीगुल और सिवगंगई जाएंगे। कमल हासन ने एक साल पहले ही पहल कर दी थी कि वह अपनी राजनैतिक पार्टी बनाकर चुनाव में उतरेंगे।
#TamilNadu Actor Kamal Hassan to begin a state-wide tour on Feburary 21 from his home town Ramanathapuram. He will also announce the name of his political party and its guiding principles at the commencement of the tour. (File Pic) pic.twitter.com/IHReSp3EGG
— ANI (@ANI) January 17, 2018
Next Story
More Stories