रायबरेली एक्सीडेंट मामले में सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित 11 के खिलाफ किया मामला दर्ज

गाँव कनेक्शन | Jul 31, 2019, 06:59 IST
# Unnao
सीबीआई ने उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क दुर्घटना मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 10 अन्य के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया। सीबीआई ने सामान्य प्रक्रिया के तहत फिर से एफआईआर दर्ज करते हुए यूपी पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ले ली।

सीबीआई ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दुर्घटनास्थल का मुआयना करें। इसके लिए वे रायबरेली के गुरुबख्शगंज पुलिस थाना अधिकारियों से भी सहयोग और जानकारी ले सकते हैं। केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

उधर पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहने पर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है। विपक्षी दलों कांग्रेस, सपा और बसपा ने इसके लिए राज्य के योगी सरकार को जिम्मेदार माना और राज्य सरकार के खिलाफ राजधानी लखनऊ में धरना दिया।

आपको बता दें कि बीते रविवार रायबरेली में तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती, उसकी रिश्तेदार और वकील सवार थे। इस दुर्घटना में पीड़िता के चाची और मौसी की मौत हो गई जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में सोमवार को सेंगर और नौ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

(भाषा से इनपुट के साथ)




Tags:
  • Unnao
  • Unnao Rape
  • Unnao gang rape
  • Kuldeep Sengar
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.