प्राथमिक स्कूल के क्लास में सो रहे थे गुरू जी, कहा- पढ़ाते-पढ़ाते आ गई नींद

Kirti Shukla | Jul 18, 2019, 13:15 IST
वही विद्यालय में तैनात रेखा नाम की एक अन्य शिक्षिका ने उपस्थिति पंजिका में 18 जुलाई के कॉलम में पहले ही अग्रिम हाज़री आंकित कर रखी थी। पूछने पर प्रधानाचार्य विद्या प्रभात ने बताया कि गलती से दो जगह हस्ताक्षर हो गए थे।
#primary school
सीतापुर (उत्तर प्रदेश)। सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था सुधराने के लिए लाख प्रयास कर रही हो, लेकिन शिक्षकों के सहयोग के बिना यह प्रयास अधूरा है। बुधवार को सीतापुर के पिसावां ब्लॉक के ससुरदीपुर प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक कक्षा में ही सोते पाए गए।

अतुल मिश्रा नाम के यह सहायक शिक्षक क्लास के बीच में ही टाट पर सोए हुए थे। पत्रकार के फोटो खींचने पर वह हड़बड़ा कर उठे और कहने लगे कि बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते आंख लग गई थी। उन्होंने कहा कि मेरा सिर दर्द करने लगा था। इसके बाद आंख लग गई।



वही विद्यालय में तैनात रेखा नाम की एक अन्य शिक्षिका ने उपस्थिति पंजिका में 18 जुलाई के कॉलम में पहले ही अग्रिम हाज़री आंकित कर रखी थी। पूछने पर प्रधानाचार्य विद्या प्रभात ने बताया कि गलती से दो जगह हस्ताक्षर हो गए थे।

इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी पिसावां प्रभास कुंवर श्रीवास्तव से संपर्क करने पर उन्होंने कहा, "यह बहुत ही शर्मनाक बात है। मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक-शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।"

वहीं जिले के बेशिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने भी मामले को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जांच कर रहे हैं। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने में शिक्षा विभाग कोई भी ढिलाई नहीं बरतेगा।

Tags:
  • primary school
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.