उन्नाव मामला: खेत में संदिग्ध हालात में 2 लड़कियों की मौत के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
दोपहर तीन बजे के करीब तीन लड़कियां खेत पर घास लेने गई थीं। तीनों लड़कियां शाम को संदिग्ध अवस्था में मिली जिसमें दो की मौत हो चुकी है जबकि तीसरी कानपुर में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
Neetu Singh 18 Feb 2021 10:53 AM GMT
उन्नाव (उत्तर प्रदेश)। यूपी के उन्नाव जिले के असोहा थानाक्षेत्र से लगभग तीन किलोमीटर दूर बबुरहा गाँव की तीन दलित लड़कियां दोपहर 3 बजे गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर खेतों में चारा लेने गई थीं। शाम 6 बजे तक जब तीनो बच्चियां वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। एक पीड़िता के खेत में ही तीनों लड़कियां संदिग्ध हालात में मिली।
परिजनों के अनुसार तीनों लड़कियों के दुप्पट्टे से गला और हाथ बंधे हुए थे। तीनों को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए जहां दो को मृतक घोषित कर दिया गया जबकि तीसरी की हालत अभी गम्भीर बनी हुई है।
समझिए पूरा घटनाक्रम :
जिस सरसों के खेत में एक ही परिवार की तीन किशोरियां सदिग्ध परिस्थितियों में मिली थीं वहां काफी दूर तक सरसों टूटी पड़ी थी। खेत गांव से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर है, जहां लड़कियां रोज की तरह पशुओं के लिए चारा लेने गईं थी।
तीन में से 2 लड़कियों को बुधवार की रात ही मृत घोषित कर दिया गया था जबकि तीसरी का कानपुर के अस्पातल में इलाज चल रहा है।
गाँव में गहमागहमी और आक्रोश का माहौल है। एक मृतका की माँ ने बताया, 'वो रोज की तरह ही खेत में घास लेने गई थी। जब शाम तक वो लौटी नहीं तो उसके पापा खेत पर खोजने गए जहां वो दुप्पट्टे से बंधे हुए मिली। सब एक ही परिवार की हैं।"
वो रोते हुए अपनी बेटी को याद कर रही हैं, "कल वो घर का सारा काम करके गई थी। सुबह उसने चाय बनाकर पिलाई। किसी से हमारी कोई लड़ाई नहीं है फिर पता नहीं किसने मार दिया।"
मृतका की भाभी ने पुलिस पर आरोप लगाया, "हमारे ही घर की बेटी मरी और हमारे ही पति को कल से थाने में बिठा रखा है और आज सुबह हमारे ससुर को भी ले गई। कल से सारे फोन पुलिस ने ज़ब्त कर लिए हैं।"
#Unnao : "पति को शाम को पुलिस ले गई थी और ससुर को आज ले गई है। पति से फोन पर बात हुई है वो कह रहे थे कि पुलिस कह रही है कि पोस्टमार्टम के बाद शव आएंगे तो उन्हीं के साथ लेकर आएंगे। हमारे बच्चे गए हमारे ही घरों के सदस्य को ही ले गए, ये गलत है ना" पीड़ित परिवार की महिलाएं @Neetugc https://t.co/zA0eptsg54 pic.twitter.com/l7hyXg3NTE
— GaonConnection (@GaonConnection) February 18, 2021
गांव में दहशत और गम का माहौल है। परिजनों में इस बात का आक्रोश भी है कि उनके घर के परिजनों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में क्यों रखा है?
वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों में से किसी को कस्टडी में नहीं रखा गया है। परिवार के कुछ लोग पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पर रुके थे, वहीं कुछ लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे थे।
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के संबन्ध में एसपी उन्नाव आनन्द कुलकर्णी का बयान @Uppolice pic.twitter.com/51wvVSkjAz
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) February 18, 2021
दिनांक 17.02.2021 को थाना असोहा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बबुरहा में दो मृत एवं एक बेहोश लड़की मिलने की घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनन्द कुलकर्णी द्वारा दी गई बाइट @Uppolice pic.twitter.com/PQbGSTxtSZ
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) February 18, 2021
परिजनों के अलावा गांव में कोई भी पत्रकारों से मुश्किल से बात करने को तैयार है, लोगों में चुप्पी है पर हर कोई ये जानने के लिए बेचैन है कि आख़िर इतनी बड़ी घटना कैसे घटी।गाँव में कई राजनैतिक पार्टियों के लोग पहुंच चुके हैं, भीम आर्मी के लोग हैं, गांव में काफी गहमागहमी है, बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है जिससे माहौल खराब न हो।
एक मृतका की पड़ोसन ने बताया, "जब वो खेत में चारा लेने जा रही थी तो मैं अपने दरवाजे के बाहर ही बैठी थी, हंसते हुए तीनों सहेलियां गई हैं। खेत से चारा लेने तीनों रोज एक साथ ही जाती थी।"
इस घटना के बाद जिले का पुलिस और प्रशासन मुस्तैद हो गया है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी देर रात मौके पर पहुँचे और मामलें की गंभीरता से जांच का आदेश दिया। एसपी आनन्द कुलकर्णी ने बताया, "दो लड़कियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है जबकि तीसरी लड़की का ईलाज चल रहा है। मौके पर झाग मिलने प्रथम दृष्टया जहरखुरानी का मामला लग रहा है। मृतकों के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। एक टीम गठित करके पुलिस गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है।"
यूपी: "उन्नाव के असोहा थाना इलाके में 3 लड़कियां अपने ही खेत में बेहोशी की हालत में मिली थीं, 2 की मौत हो गई है। तीसरी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर काफी झाग था। प्रथम दृष्टया पॉइजनिंग केस लग रहा है। गंभीरता से जांच जारी है।" आनंद कुलकर्णी, एसपी @unnaopolice pic.twitter.com/IefiiowmoK
— GaonConnection (@GaonConnection) February 17, 2021
कुलकर्णी ने आगे कहा कि एक मृतक की मां ने बताया कि जब उन्हें लड़कियां अचेत अवस्था में मिली, तो उनके हाथ दुपट्टे या किसी अन्य चीज से बंधे नहीं हुए थे। हां, दुपट्टा सभी लड़कियों का आस-पास पड़ा हुआ था। पुलिस सभी का बयान लेकर मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
वहीं राज्य के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में है और पुलिस के कुछ सीनियर अधिकारी मामले की जांच में लग गए हैं। परिजनों का बयान ले लिया गया है जबकि पोस्टमार्टम के बाद जांच की प्रक्रिया और आगे बढ़ेगी।
फिलहाल मृतक लड़कियों के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिससे घटना के कारणों का कुछ हद तक पता चल सकता है। इस दौरान गांव में एक जेसीबी भी आई, जिस पर गांव वालों ने आशंका जाहिर की कि प्रशासन ने शव दफनाने के लिए जेसीबी भेजा है। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया और कहा कि पोस्टमार्टम से शव के आने के बाद वे लोग खुद अंतिम संस्कार करेंगे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि मृतक बच्चियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अभी यह पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई है कि बच्चियों की मौत कैसे हुई। इसलिए उनका विसरा सुरक्षित रखकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
#UnnaoCase: मृतक बच्चियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अभी यह पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई है कि बच्चियों की मौत कैसे हुई। इसलिए उनका विसरा सुरक्षित रखकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है: हितेश चंद्र अवस्थी, @dgpup @Uppolice @Uppolice @CMOfficeUP #Unnao pic.twitter.com/FyeRrXctzh
— GaonConnection (@GaonConnection) February 18, 2021
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़िता के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और इस मामले में पुलिस महानिदेशक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पोस्टमार्टम होने के बाद मृत युवतियों का शव गांव पहुंच गया है।
उन्नाव केस में उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने मामले में पुलिस महानिदेशक @dgpup से रिपोर्ट मांगी है।
— GaonConnection (@GaonConnection) February 18, 2021
संबंधित खबर- https://t.co/mCuGVNPlJQ#Unnao #UttarPradesh pic.twitter.com/POgNvjrvYp
#Update
— GaonConnection (@GaonConnection) February 18, 2021
उन्नाव केस में दोनों लड़कियों के शव उनके घर पहुंच गए हैं। अन्तिम संस्कार को लेकर पुलिस-प्रशासन और परिजनों में अभी सहमति नहीं बन पाई है।
इनपुट और फोटो @Neetugchttps://t.co/NCas1hAL5T pic.twitter.com/LQLIaPXbb5
मृतक लड़कियों के परिजन पुलिस-प्रशासन से मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। परिजनों का कहना था कि वे शवों का तभी अंतिम संस्कार करेंगे, जब उन्हें निष्पक्ष और सीबीआई जांच का भरोसा दिया जाएगा। हालांकि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद अब परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गए हैं। शवों को दफनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
उन्नाव अपडेट: दोनों बच्चियों के परिजन शवों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं। शवों को दफनाने के लिए उनके खेतों में तैयारियां चल रही हैं.. गांव कनेक्शन की @Neetugc बता रही हैं आंखों देखा हाल
— GaonConnection (@GaonConnection) February 19, 2021
संबंधित खबर- https://t.co/q2G7Voo5kP#Unnao #UnnaoCase #उन्नाव #NewsAlert pic.twitter.com/JxyP4RBuGR
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो-2019 (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार देश में लगभग 45,935 दलित महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। ये वो मामले हैं जो रिपोर्ट हुए , जो मामले पुलिस तक पहुंच नहीं पाए उनका कोई लेखा-जोखा नहीं है। इनमें से सबसे अधिक मामले उत्तर प्रदेश और राजस्थान से हैं।
निर्भया केस के बाद अब तक लापरवाही बरतने वाले कितने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ दर्ज हुई एफआईआर?
#unnao #story
More Stories