यूपी: 25 फरवरी से आठ मार्च तक चलेगा जेई टीकाकरण अभियान

Diti Bajpai | Jan 31, 2019, 12:43 IST
#Japanese Encephalitis
लखनऊ (भाषा)। जेपेनिस इंसेफेलाइटिस (जेई) टीकाकरण में छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कराने के लिये आगामी 25 फरवरी से आठ मार्च के बीच विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।

प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने बुधवार को टीकाकरण पर कार्य बल की बैठक में मीज़ल्स रूबेला (एमआर) टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि एमआर टीकाकरण मामले में कुल लक्ष्य का 93 प्रतिशत हासिल किया गया है।

समीक्षा के दौरान उन्होंने एमआर टीकाकरण अभियान में कम प्रगति वाले जनपदों पर असंतोष व्यक्त करते हुये, इन जनपदों में टीकाकरण अभियान को एक सप्ताह और बढ़ाये जाने के निर्देश दिए, ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनमानस को बेहतर चिकत्सिा सुविधा मुहैया कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

Tags:
  • Japanese Encephalitis
  • fever
  • campaigning

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.