यूपी मदरसा बोर्ड में घट गए 62 हजार परीक्षार्थी, 11 फरवरी से है परीक्षा

Ajay Mishra | Feb 01, 2019, 08:34 IST
दो पालियों में दो मार्च से तक चलेंगी परीक्षाएं, उत्तर प्रदेश में बनाए गए 594 केंद्र...
#मदरसा बोर्ड परीक्षा
लखनऊ/कन्नौज। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश में इस बार समय से पहले शुरू हो रही हैं। 11 फरवरी से दो मार्च 2019 तक चलने वाली परीक्षाओं में इस बार 62 हजार परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गई है।

उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार शेषनाथ पाण्डेय ने 'गांव कनेक्शन' को बताया, ''इस बार 2,00,817 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए 594 केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष 694 परीक्षा केंद्र थे। पिछले साल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 2,70,555 थी। जिसके सापेक्ष 2,20,122 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।''

उन्होंने आगे बताया, ''11 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी जो दो मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी। वैकल्पिक प्रश्न पत्र हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू तीनों भाषाओं में होगा। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएंगी। जोनल और सेक्टर मजिस्टेªट बनाए जाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।''

RDESController-1600
RDESController-1600


बलरामपुर के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह बताते हैं, ''हमारे जिले में करीब 4500 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पिछले साल से यह संख्या घटी है। पिछले साल 6000 के करीब परीक्षार्थी थे। परीक्षा केंद्र सात बनाए गए हैं।''

कन्नौज के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल ने बताया, ''जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल परीक्षार्थी 5,868 हैं।''

विभाग के शेख सलाउद्दीन ने बताया कि ''पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी।''

मनोज कुमार बताते हैं, ''परीक्षा केंद्र पर तीन सदस्यीय आंतरिक सचल दल भी रहेगा। नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के आदेश शासन से हैं। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा और मदरसा बोर्ड परीक्षा तकरीबन साथ-साथ ही चलेगी।''

ये है पालियों का ब्योरा

पहली पाली में सुबह से मुंशी, मौलवी की परीक्षाएं चलेंगी। दूसरी पाली में आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं संपन्न होंगी। सीसीटीवी वाले कॉलेजों और मदरसों को ही परीक्षा केंद्र बनाने के आदेश दिए गए हैं।

Tags:
  • मदरसा बोर्ड परीक्षा
  • madarsa

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.