चीन ने ‘महान दीवार’ पर लगाये अत्याधुनिक कैमरे

गाँव कनेक्शन | Aug 20, 2017, 14:46 IST
china
बीजिंग (भाषा)। चीन ने ऐतिहासिक महान दीवार (ग्रेट वाल) पर बढ़ती तोड़फोड़ की घटनाओं के मद्देनजर 300 से अधिक अत्याधुनिक कैमरे लगाएं हैं।

'चाइना रेडियो इंटरनेशनल' के अनुसार इस समस्या से निपटने के लिए दो प्रमुख कदम उठाए गए हैं, जिनमें से एक कैमरे लगाना भी शामिल है। इसके अलावा गश्त टीमों को भी तैनात किया गया है।

उसने कहा कि हाल ही में यह पाया गया कि ग्रेट वाल पर अंग्रेजी और कोरियाई भाषा के शब्द लिख दिए गए, जिससे लोगों में गुस्सा है। वैसे, इस महान दीवार के साथ ऐसा होना कोई नई बात नहीं है। एनबीए खिलाड़ी बॉबी ब्राउन को उस वक्त काफी नाराजगी का सामना करना पड़ा था जब अक्टूबर, 2016 में ग्रेट वाल पर उनका नाम और नंबर लिख दिया गया था।



Tags:
  • china
  • Beijing
  • हिंदी समाचार
  • समाचार
  • Great wall
  • China radio international
  • NBA player Bobby Brown
  • Bobby Brown
  • Cameras on the great wall
  • Historic great wall
  • चीन की महान दीवार

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.