ज्योति कुमारी हत्याकांड: साइकिल गर्ल ज्योति पासवान ने कहा- मैं जिंदा हूँ, यह है पूरा मामला

Mithilesh Dhar | Jul 04, 2020, 17:05 IST
सोशल मीडिया पर लोग ज्योति कुमारी की जगह साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर ज्योति पासवान की तस्वीर शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इनकी हत्या हो गयी गई है।
#Bihar
'साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी की रेप के बाद हत्या कर दी गई, ज्योति को इंसाफ मिलना चाहिए', सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट वायरल हो रही है। सोशल मीडिया ट्वीटर पर #JusticeForJyoti ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ साइकिल गर्ल ज्योति पासवान की मौत की खबर शेयर की जा रहीं, उनकी तस्वीरें शेयर की जा रही हैैं।

347166-img20200704223151
347166-img20200704223151

बिहार के दरभंगा की ज्योति पासवान उस समय सुर्खियों में आईं जब लॉकडाउन के दौरान वे अपने पिता को गुड़गांव से लेकर अपने घर लगभग 1200 किलोमीटर दरभंगा लेकर पहुंचती हैं। इसके बाद से ज्योति को लोग साइकिल गर्ल के नाम से जानने लगे। देश से लेकर विदेश तक उनका नाम हो गया।

फिर चार जुलाई को अचानक सोशल मीडिया पर ज्योति पासवान की रेप कर बाद हत्या की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।

दरभंगा की ज्योति कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर सही है, लेकिन यह साइकिल गर्ल ज्योति पासवान नहीं हैं।

347165-img20200704223218
347165-img20200704223218

गुरुवार दो जुलाई को दरभंगा के पतोर ओपी क्षेत्र में 13 वर्षीय ज्योति कुमारी का शव मिला। पहले जो खबरें आईं उसमें बताया गया कि ज्योति की रेप के बाद हत्या की गई है। जिस बगीचे में शव मिला वह सेवानिवृत्त फौजी अर्जुन मिश्रा का है। आरोप लगा कि फौजी की पत्नी ने शव को बगीचे में छिपा दिया था। इस आरोप में फौजी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार भी किया गया जबकि तीसरे आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।

347163-img-20200704-wa0044
347163-img-20200704-wa0044
दैनिक भास्कर दरभंगा एडिशन की खबर

शुक्रवार को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तब दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने पत्रकारों को बताया कि ज्योति की मौत करंट लगने के बाद दम घुटने से हुई। पुलिस ने बलात्कार के किसी मामले से इनकार किया। हालांकि यह भी कहा कि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्टया यही लग रहा कि ज्योति कुमारी की शव को छिपाने का प्रयास किया गया। उसकी मौत करंट लगने के कारण हुई। आरोपी अर्जुन मिश्रा की पत्नी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि बगीचे में सुअरों का आतंक था, जिस कारण उसने करंट वाले बिजली के तार लगा रखे थे।

जिला और एक ही नाम के चक्कर पर लोगों को लग रहा कि साइकिल गर्ल ज्योति पासवान की मौत हो गयी। गांव कनेक्शन ने पुष्टि के लिए ज्योति पासवान से बात की। ज्योति ने फोन पर बताया, "मेरे पास भी कई लोगों के फोन आ चुके हैं, लेकिन मैं ठीक हूँ। अभी साइकिल ट्रायल की तैयारी कर रही हूं। मैं तो ज्योति कुमारी को जानती भी नहीं।"

347161-img-20200704-wa0039
347161-img-20200704-wa0039
ज्योति पासवान ने दो दिन पहले की अपनी यह फोटो गांव कनेक्शन को भेजी है। वह अपने ट्रायल की तैयारी में व्यस्त हैं।

ये भी पढ़ें- टेक, रीटेक: कैसे मीडिया ने दर्द की टीआरपी भुनाने के लिए ज्योति और उसके पिता की कहानी को बनाया एक और 'पीपली लाइव'

Tags:
  • Bihar
  • fake news
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.