फल और सब्जियों को विदेशों में निर्यात कर कमाएं मोटा मुनाफ़ा, पढ़िए कहां है किसकी डिमांड
Neeraj Tiwari | Feb 05, 2018, 13:47 IST
यह खबर उन लोगों के लिए आशा की एक किरण है जो ऐसी जगह रहते हैं जहां फलों का उत्पादन ज्यादा होता हो। फल और सब्जी के निर्यात कर वे मोटा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के बाजार को बारीकी से समझने के साथ ही कुछ सरकारी कागजात बनवाने होंगे। इसके बाद आपके कॅरियर के लिए यह एक नया मुक़ाम साबित होगा। ऐसे में आइए जानते हैं किन देशों में किन चीजों की ज्यादा आयात की जाती है…
इन देशों में है इन चीजों की ज्यादा मांग
फूल: यूएसए, जापन, यूके, नीदरलैंड्स और जर्मनी
बीज: पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएसए, जापना और नीदरलैंड्स
प्याज़: बांग्लादेश, मलेशिया, श्रीलंका, यूएई, पाकिस्तान और नेपाल
सब्जी: यूएई, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल व श्रीलंका
अखरोट: स्पेन, इजिप्ट, जर्मनी, यूके और नीदरलैंड्स
आम: यूएई, बांग्लादेश, यूके, सउदी अरब और नेपाल
अंगूर: नीदरलैंड्स, यूके, यूएई, बांग्लादेश और बेल्जियम
फल: बांग्लादेश, यूएई, नीदरलैंड्स, नेपाल, सउदी अरब
मेवे: रूस, फ्रांस, यूएसए, जर्मनी और स्पेन
आम का गूदा: सउदी अरब, नीदरलैंड्स, यूएई, यमन, अरब रिपब्लिक और कुवैत
अचार व चटनी: रूस, यूएसए, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और फ्रांस
प्रॉसेस्ड फल: यूएसए, नीदरलैंड्स, यूके, यूएई और सउदी अरब
भैंस का मांस: मलेशिया, फिलिपींस, सउदी अरब, जॉर्डन और अंगोला
भेंड़ व बकरे का मांस: सउदी अरब, यूएई, कतर, ओमान और कुवैत
पोल्ट्री उत्पाद: यूएई, कुवैत, ओमान, जर्मनी और जापान
दूग्ध उत्पाद: बांग्लादेश, अल्जीरिया, यूएई, यमन, अरब रिपब्लिक और इजिप्ट
एनिमल केसिंग (झलार): जर्मनी, पुर्तगाल, फ्रांस, स्पेन और इटली
प्रॉसेस्ड मांस: सीचेल्स, यूएई, हांगकांग, जर्मनी और यूएसए
मूंगफली: इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, यूके और सिंगापुर
लुबिया का बीज: यूएसए, चीन, जर्मनी, इटली और नीदरलैंड्स
निर्यात के लिए ऐसे मिलेगा लाइसेंस
गाजर की भी कई राज्यों में रहती है डिमांड