खेल-खेल में जाना कैसे रख सकते हैं अपने क्षेत्र को साफ और स्वच्छ

गाँव कनेक्शन | Oct 11, 2018, 10:25 IST
अभियान में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र के लोगों के साथ मिल कर ये संकल्प लिया गया कि हम सब अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।
#SWACHH BHARAT MISSION
फूलपुर (आजमगढ़)। कैसे अपने गाँव-मोहल्ले को साफ और स्वच्छ रख सकते हैं, लोगों ने जादू के जरिए खेल-खेल में जाना। मौका था गाँव कनेक्शन और नगर पंचायत के साझा प्रयास से चल रहे स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का।



आजमगढ़ जिले के फूलपुर ब्लॉक में पहला मौका था जब लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ खुले में शौच, पॉलीथिन पर रोक, पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

गाँव कनेक्शन और नगर पंचायत फूलपुर के साझा अभियान के तहत स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम 25 सितम्बर को फूलपुर के पोखरा वार्ड नंबर 10 में आयोजित हुआ। इस अभियान में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र के लोगों के साथ मिल कर ये संकल्प लिया गया कि हम सब अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।



कार्यक्रम में जादूगर सलमान ने अपने हैरत अंगेज़ कारनामों के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर उपज़िला अधिकारी ललित कुमार चेयरमैन नगर पालिका फूलपुर शिव प्रसाद जायसवाल और वार्ड नंबर 10 की सभासद श्रीमती शांति देवी मौजूद रहीं।

इस मौके पर उपज़िला अधिकारी ललित कुमार ने लोगों से अपील की वो अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपने अपने घरों का कूड़ा कूड़ेदान या कूड़ा गाड़ी में डाले। साथ ही ये भी निर्देश दिए कि जो लोग इलाके में गन्दगी फैलाएंगे या पॉलीथिन का इस्तेमाल करना बंद नहीं करेंगे तो उन पर उचित कार्वाही भी की जाएगी।



मनोरंजन के साथ साथ इस तरह के जागरूकता अभियान की लोगों ने काफी सराहना की और लोगों ने गाँव कनेक्शन और नगर पंचायत फूलपुर के इस साझा अभियान में साथ देने का भी आश्वासन दिया।

Tags:
  • SWACHH BHARAT MISSION
  • NARENDRA MODI
  • स्वच्छ भारत अभियान
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • SBM
  • ODF
  • CLEANINDI
  • आजमगढ़

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.