0

ईद से पहले पाकिस्तान में 60 से अधिक ‘आतंकियों ‘ को गिरफ्तार किया गया

गाँव कनेक्शन | Jun 24, 2017, 19:46 IST
Pakistan army
लाहौर (भाषा)। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने ईद से पहले देश के अपेक्षाकृत रुप से शांतिपूर्ण पंजाब प्रांत में हमले की साजिश रचने के संदेह में 60 से अधिक आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

पाकिस्तान में आतंकवादी हमले की घटनाओं में वृद्धि के बाद 22 फरवरी को शुरु किए गए ऑपरेशन राद-उल-फसाद के तहत पिछले कुछ दिनों में ये गिरफ्तारियां हुई हैं।

फैसलाबाद और गुजरांवाला में 29 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने बताया, "उनमें से अधिकतर आतंकवादियों को सुविधा मुहैया कराने वाले हैं। उनके पास से 50 हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

ईद-उल फितर के अवसर पर आतंकी गतिविधियों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाना था।" सीटीडी ने अन्य छापेमारी में प्रतिबंधित लश्कर-ए-झांगवी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Pakistan army
  • Militant
  • आतंकवादी राष्ट्र
  • HINDI KHABR
  • latest news
  • पाकिस्तान आर्मी
  • news samachar

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.