कानपुर: रात भर चली नोटों की गिनती में अभी तक 96 करोड़ 62 लाख रुपए बरामद

Rajeev Shukla | Jan 17, 2018, 11:40 IST
old indian currency
भारत सरकार की नोटबंदी के 14 महीने पूरे हो चुके हैं और अब पुराने नोटों को बदलने के रास्ते बंद भी हो चुके हैं लेकिन उसके बाद भी कुछ मनी एक्सचेंजर पैसे बदल रहे हैं। कानपुर पुलिस, एनआईए, क्राइम ब्रांच की छापेमारी के दौरान मनीचेंजरों के पास से बरामद पुरानी करेंसी की गिनती में 96 करोड़ 62 लाख के 500 व 1 हजार के नोट मिले हैं। बाकी दूसरे ठिकानों से इकट्ठा की गई पुरानी करेंसी की गिनती की जा रही है।

कानपुर नगर में करोड़ों रुपए के पुराने 500 और 1000 के नोट बरामद किए गए हैं जिसमें से लगभग आधा पैसा कानपुर के एक नामी बिल्डर आनंद खत्री का भी है। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) क्राइम ब्रांच और कानपुर पुलिस ने मंगलवार को कानपुर के 80 फीट रोड स्थित होटल गगन प्लाजा से वाराणसी के संत कुमार, संजय सिंह, अमरावती महाराष्ट्र के अनिल ,सहारनपुर के विजय प्रकाश व ओमप्रकाश दायम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए हैं।

कानपुर नगर के एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि "कपड़ा कारोबारी एवं बिल्डर आनंद खत्री के यहां से पुराने नोटों की बड़ी मात्रा में खेप बरामद की गई है और साथ ही DAV कॉलेज के प्रोफेसर संतोष यादव और मोहित भी पकड़े गए हैं एवं 7 अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में दो हैदराबाद के व्यक्ति भी हैं इनके पास से विदेश की कंपनी के माध्यम से रुपए बदलने की बात सामने आ रही है।

शहर में पकड़े गए लोगों के अन्य प्रतिष्ठानों पर अभी छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग के अधिकारी भी जांच कर रहे हैं । रकम की गिनती के बाद ही कुल रकम की जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।" पुरानी करेंसी रखने पर जेल जाने के साथ-साथ आरोपियों को बरामद रकम का 5 गुना आयकर को देना होगा ऐसा ना करने पर आयकर की अदायगी के लिए उनकी चल संपत्ति कुर्क की जा सकती है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।



Tags:
  • old indian currency

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.