यूपी में गो सेवा आयोग के अध्यक्ष को मुख्य सचिव स्तर का मिला दर्जा

गाँव कनेक्शन | Jul 28, 2017, 19:55 IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस राजीव गुप्ता को उप्र गो-सेवा आयोग का अध्यक्ष नामित किया है। गुप्ता, अध्यक्ष, उप्र गो-सेवा आयोग को मुख्य सचिव के स्तर का दर्जा भी दिया गया है। प्रमुख सचिव, पशुधन विभाग डा0 सुधीर बोबड़े ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।

ये भी पढ़ें- गाय की मदद से हो सकेगा एचआईवी का इलाज, अमेरिकी शोध में खुलासा

गोसेवा आयोग बना कर हम प्रदेश में गायों की रक्षा करने के लिए संकल्पबध्द हैं। मुख्य सचिव के बराबर का कैडर देकर सरकार स्वतंत्र और ताकतवर तरीके से काम करने का अवसर दे रही है। जिससे गायों के संरक्षण का काम और बेहतर तरीके से किया जा सके।
शलभमणि त्रिपाठी, प्रवक्ता, भाजपा

पांच सहायक भूवैज्ञानिक नियुक्त

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित पांच अभ्यर्थियों को सहायक भूवैज्ञानिक श्रेणी-2 के पद पर नियुक्त कर दिया है। इन्हें वेतन बैण्ड 15,600-39,100 रुपये तथा 5400 रुपये ग्रेड-पे में रखा गया है।

चयनित किए गये इन अभ्यर्थियों में सतीश कुमार भारतीय, मोहम्मद दाऊद अंसारी, आशीष कुमार पाल, अमितोष वर्मा और आशीष चैधरी शामिल हैं। नवनियुक्त सहायक भूवैज्ञानिकों को भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में तैनात किया गया है। अपर मुख्य सचिव, राज प्रताप सिंह ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया है।



Tags:
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
  • योगी सरकार का फैसला
  • गोसेवा
  • गोसेवा आयोग
  • गो रक्षा
  • राजीव गुप्ता
  • rajeev gupta

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.