0

यूपी: ट्रेन से लड़कर ट्रक के परखच्चे उड़े, दो की मौत

गाँव कनेक्शन | Mar 03, 2018, 08:17 IST
indian railway
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में चलती ट्रेन से ट्रक टकरा गया, जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, गनीमत रही कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी ट्रेन पटरी से नहीं उतरी अन्यथा यूपी में एक बार फिर एक और बड़ा रेल हादसा हो सकता था।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, हापुड़ के पिलखुवा में ट्रेन और ट्रक की टक्कर शनिवार तड़के हुई है। इसमें ट्रेन और ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हुई है, लेकिन पुष्टि नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पिलखुवा रेलवे स्टेशन के निकट मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही है लोकल ट्रेन से रोटी से भरा ट्रक टकरा गया। टक्कर होते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं सूत्रों के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर सहित एक अन्य की मौत हुई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • indian railway

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.