राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये देगी प्रदेश सरकार

गाँव कनेक्शन | Apr 19, 2018, 14:49 IST
उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में गोल्ड कोस्ट में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और नौकरी देने का फैसला किया है। इसके अलावा इन खेलों में हिस्सा लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मूल निवासी खिलाड़ी जो अब किसी अन्य राज्य में रह रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं, उन्होंने भी अगर राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता है तो सरकार उनको भी इनाम देगी और सम्मानित करेगी।

प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों में प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार ने इनाम और सम्मान देने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्य के 11 सरकारी विभागों में अगर वे नौकरी के लिये आवेदन करते हैं तो उन्हें खेल कोटे से नौकरी भी दी जायेगी।''

लखनऊ के जीतू राय (10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण) उन्होंने कहा, "स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र, रजत पदक जीतने वाले को 30 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 15 लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इन खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिये मई के प्रथम सप्ताह में लखनऊ में भव्य समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।''

चौहान ने बताया कि पदक विजेताओं को प्रदेश के 11 सरकारी विभागों में उनकी योग्यता के अनुसार खेल कोटे से सरकारी नौकरी दिए जाने का भी फैसला किया गया है। इन विभागों में पद खाली होने पर क्रमानुसार पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी।

राज्य से पदक पाने वालों में लखनऊ के जीतू राय (10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण), वाराणसी की पूनम यादव (भारोत्तोलन में स्वर्ण), मेरठ की सीमा पूनिया (चक्का फेंक में रजत पदक) और मेरठ के रवि कुमार (निशानेबाजी में कांस्य) के अलावा पैरा पावर लफ्टिगिं में कांस्य पदक जीतने वाले मेरठ के सचिन चौधरी शामिल हैं।

वाराणसी की पूनम यादव (भारोत्तोलन में स्वर्ण)

खेल मंत्री ने साथ ही कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा पेश करने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को भी प्रोत्साहन राशि के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जो अपने खेल या नौकरी की वजह से दूसरे प्रदेशों में रह रहे हैं या काम कर रहे हैं। प्रदेश का खेल विभाग ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है और उन खिलाड़ियों की सूची बनाकर उन्हें भी इस सम्मान समारोह में बुलाकर सम्मानित किया जायेगा और पुरस्कार भी दिया जायेगा।

Tags:
  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • प्रोत्साहन राशि
  • राष्ट्रमंडल खेल 2018
  • Commonwealth Games 2018
  • ‪Commonwealth of Nations

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.