विवेक तिवारी हत्याकांड : आरोपी के पक्ष में उतरे पुलिसकर्मी, कई पुलिसकर्मी निलंबित
गाँव कनेक्शन | Oct 05, 2018, 08:57 IST
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों हुई विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपी प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में यूपी पुलिस के ही सिपाही उतर आए हैं। बड़ी संख्या में सिपाही राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस राज्य कर्मचारी परिषद के ऐलान के बाद ये विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशभर के सिपाहियों ने समर्थन किया है। इन तमाम सिपाहियों ने आज यानि 5 अक्टूबर को काला दिन घोषित किया और प्रशांत की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। साथ ही सिपाहियों ने धमकी दी है कि अगर प्रशांत चौधीर के खिलाफ केस वापस नहीं लिया गया तो वे अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाएंगे।
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप पर पोस्ट साझा की जा रही है। काला दिवस के लिए 'खाकी के सम्मान में, उत्तर पुलिस मैदान में' स्लोगन बनाकर प्रचारित किया जा रहा है।
इससे पहले एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद मामले में आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर डीजीपी ओपी सिंह को चुनौती देने वाले सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। वह यूपी के एटा जिले में कार्यरत थे। विवेक तिवारी हत्याकांड में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सिपाहियों को आरोपी के रूप में पेश किए जाने को लेकर सर्वेश ने नाराजगी जाहिर की थी। डीजीपी ओपी सिंह को चुनौती देने वाला एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करके कहा था कि सभी वरिष्ठ अधिकारी मिलकर सिपाही प्रशांत चौधरी को इस मामले में फंसा रहे थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सर्वेश के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा करने वाले अभियान में शामिल सिपाहियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोपी पुलिसवालों के पक्ष में सूबे के सीएम आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। लखनऊ में अनुशासनहीनता में तीन सिपाही और तीन थानेदारों को निलंबित किया कर दिया गया है। गुडंबा के जितेंद्र कुमार वर्मा, अलीगंज के सुमित कुमार और नाका के गौरव चौधरी को निलंबित किया गया है। वहीं इन थानों के थानेदारों को भी निलंबित किया गया है।
पत्र में कहा गया है कि जो पुलिस कर्मचारी या अधिकारी ड्यूटी निभाते वक्त मारे गए हैं। उन्हें भी विवेक तिवारी के परिवार की तरह 40-40 लाख रुपये दिए जाएं।पिछले शनिवार को कथित रूप से गाड़ी नहीं रोकने पर कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने एप्पल कम्पनी के अधिकारी विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या का आरोप दो पुलिसकर्मियों पर लगा है। इस घटना के बाद से प्रदेश की पुलिस कड़ी आलोचना का सामना कर रही है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी प्रशांत चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशभर के सिपाहियों ने समर्थन किया है। इन तमाम सिपाहियों ने आज यानि 5 अक्टूबर को काला दिन घोषित किया और प्रशांत की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। साथ ही सिपाहियों ने धमकी दी है कि अगर प्रशांत चौधीर के खिलाफ केस वापस नहीं लिया गया तो वे अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाएंगे।
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप पर पोस्ट साझा की जा रही है। काला दिवस के लिए 'खाकी के सम्मान में, उत्तर पुलिस मैदान में' स्लोगन बनाकर प्रचारित किया जा रहा है।
इससे पहले एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद मामले में आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर डीजीपी ओपी सिंह को चुनौती देने वाले सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। वह यूपी के एटा जिले में कार्यरत थे। विवेक तिवारी हत्याकांड में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सिपाहियों को आरोपी के रूप में पेश किए जाने को लेकर सर्वेश ने नाराजगी जाहिर की थी। डीजीपी ओपी सिंह को चुनौती देने वाला एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करके कहा था कि सभी वरिष्ठ अधिकारी मिलकर सिपाही प्रशांत चौधरी को इस मामले में फंसा रहे थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सर्वेश के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर आक्रोश पैदा करने वाले अभियान में शामिल सिपाहियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोपी पुलिसवालों के पक्ष में सूबे के सीएम आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। लखनऊ में अनुशासनहीनता में तीन सिपाही और तीन थानेदारों को निलंबित किया कर दिया गया है। गुडंबा के जितेंद्र कुमार वर्मा, अलीगंज के सुमित कुमार और नाका के गौरव चौधरी को निलंबित किया गया है। वहीं इन थानों के थानेदारों को भी निलंबित किया गया है।
It has been noticed by #UPPolice that few const. & unknowns posing as policemen r posting messages to incite disaffection among d force. A const. Sarvesh Choudhary attached to 25 bn PAC Raebareli has been suspended & disciplinary action has initiated against him in an instance.
— UP POLICE (@Uppolice) October 4, 2018