मुजफ्फरपुर में एक रुपए में मिल रहा है काजू और किशमिश !

Abhay Raj | Aug 26, 2019, 07:19 IST
#Muzzafarpur
मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार में काजू और किशमिश एक रुपए किलो मिल रहा है। यहां एक स्‍कूल में सर्व शिक्षा के तहत जो एजेंसी सामान सप्‍लाई कर रही है, उसने यही रेट तय किया हुआ है। इतना ही नहीं 5-6 रुपए का मिलने वाला एक अंडा 16 रुपए का मिल रहा है। यह खुलासा तब हुआ जब एक शख्‍स ने आरटीआई के तहत जानकारी मांगी।

बिहार के मुजफ्फरपुर के 16, कस्‍तूरबा गांधी विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के माध्‍यम से एक एजेंसी आपूर्ति कर रही है। एजेंसी के काजू एक रुपए किलो, किशमिश एक रुपए किलो, एक अंडा 16 रुपए, चना 199 रुपए प्रति किलो तो चना सत्‍तू 1 रुपए प्रति किलो का भाव रखा है।

RDESController-158
RDESController-158


लहसुन एक‍ रुपए प्रति किलो तो छोटी इलायची भी एक रुपए प्रति किलो, चने का भूजा एक रुपए किलो है। ऐसे ही तमाम खाने वाली मंहगी चीजे सस्‍ते दाम के बताए जा रहे हैं। इसका खुलासा राजेश कुमार नामक आरटीआई एक्टिविस्‍ट ने सर्व शिक्षा अभ‍ियान से ब्‍यौरा मांग कर किया है।

इसमें पापड़ 80 रुपए पैकेट, लाइफबॉय साबनु 100 ग्राम 30 रुपए पीस, आलू प्‍याज 31 रुपए किलो, चना की दाल 199 रुपए है। इन सबसे दाम बाजार के दाम के दाम से कही अध‍िक हैं।

RDESController-159
RDESController-159


मामले की जानकारी होने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान अमरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही हमने एक कमेटी का गठन जांच के लिए कर दिया ह‍ै। कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर आवश्‍यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:
  • Muzzafarpur
  • Mid day meal

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.