कॉफी की शीशियों संग कैंडल लाइट डिनर करना पसंद करेंगे आप

Gurpreet Singh | Jul 27, 2018, 10:21 IST
आप चाहें तो इसमें दीपक भी रख सकते हैं। बिजली का इस्तेमाल किए बिना कमरों को रोशन करने का यह अच्छा तरीका है। किसी संडे आपके पास समय हो तो इसे बना कर देखें।
#कैंडल लाइट
अब आपको कैंडल लाइट डिनर करने के लिए किसी मंहगे रेस्तरां में जाने की जरूरत नहीं है। अब घर पर ही बनाइए कॉफी की खाली शीशियों से खूबसूरत कैंडल स्टैंड और बढ़ाइए शाम की रौनक। जी हां, इस बार गुरप्रीत सिंह बता रहे हैं कि कैसे आप बड़ी आसानी से ये कैंडल स्टैँड बना सकते हैं। इन्हें बनाने में समय भी ज्यादा नहीं लगता, इसके अलावा जो भी चीजें चाहिए वे आपको अपने घर में ही मिल जाएंगी।



RDESController-871
RDESController-871


कैंडल स्टैंड बनाने के लिए ये चीजें जुटा लीजिए:

लकडी का चौकोर टुकड़ा, साधारण रस्सी, कुछ नट-बोल्ट, फेवी क्विक जैसी लिक्विड गोंद, कॉफी की कांच की बोतल, मिट्टी का तेल, मोमबत्ती, पानी, ढाई-पौने तीन फिट की लोहे या एल्युमिनियम की पाइप , सजाने के लिए कांच के टूटे टुकड़े (अगर हों तो) और पानी।

RDESController-872
RDESController-872


कांच की बोतल की तली निकालने वाला काम जरा सावधानी से करें। आंखों पर सुरक्षा के लिए चश्मा जरूर पहन लें। मिट्टी के तेल के डिब्बे को आग से दूर रखें।

RDESController-873
RDESController-873


देखा न कितने आराम से बन गया कैंडल स्टैंड। आप चाहें तो इसमें दीपक भी रख सकते हैं। बिजली का इस्तेमाल किए बिना कमरों को रोशन करने का यह अच्छा तरीका है। किसी संडे आपके पास समय हो तो इसे जरूर बना कर देखें।

Tags:
  • कैंडल लाइट
  • कॉफी जार
  • कबाड़ से कलाकारी

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.