आज का हर्बल नुस्खा: कैंसर में प्रभावी है ये नुस्खा
डॉ दीपक आचार्य | Sep 16, 2016, 16:07 IST
तमाम शोध प्रमाणों से भी साबित हो चुका है कि कैंसर जैसी भयावह समस्या पर काबू पाने के लिए सहजन बेहद कारगर है। सहजन में कई तरह के एंटी कैंसर कंपाउंड पाए जाते हैं जैसे कैमफेरोल, रैह्मनेटिन और आइसो क्वेरसेटिन आदि। अब आधुनिक विज्ञान की मदद से शोधकर्ता लोग सहजन के एंटी कैंसर गुणों पर गहनता से शोध कर रहे हैं। अब तक प्राप्त परिणामों पर गौर फरमाया जाए तो जानकारी मिलती है कि सहजन ओवरी, लीवर, लंग और मेलानोमा जैसे घातक कैंसर में कारगर है। इंटरनेट पर इस तरह की शोध रिपोर्ट्स की जानकारी बड़ी आसानी से खंगाली जा सकती है। इस तरह की खोज ये जरूर तय कर लेंगी की भविष्य में कैंसर जैसे भयावह रोग निवारण में सहजन की ख़ास भूमिका रहेगी।