आज का हर्बल नुस्खा: पुरानी खांसी में आजमाएं ये नुस्खा

डॉ दीपक आचार्य | Sep 16, 2016, 16:05 IST
India
पुरानी खांसी रोकने के बारे में बता रहे हैं हमारे हर्बल आचार्य डॉ. दीपक आचार्य: कुछ लोगों को खाँसी तीन हफ्तों से ज्यादा समय तक चलती रहती है और कई बार हालात कुछ इतने बिगड़ जाते हैं कि डॉ. साहब आपकी दुरुस्ती के लिए स्टेरॉयड भी ठोंक देते है और जिसके दुष्परिणाम आप लंबे समय तक भुगतते रहते हैं। अब ऐसे नुस्खे की बात करता हूँ जिसनें सारे विज्ञान जगत की आंखे फाड़ दी है। एक कप गर्मागर्म काली कॉफी (शक्कर और दूध बगैर) में 2 चम्मच शहद डालकर रोज दिन में 2 बार लिया जाए, हफ्ते भर में गजब के परिणाम मिलते हैं, पुरानी सी पुरानी खांसी भी छू मंतर होने में ज्यादा वक्त नहीं लेती है। पोस्ट इंफेक्शियस कफ़ की समस्या (जिसमें खांसी 3 हफ्तों से ज्यादा समय तक चल रही हो) से ग्रस्त 97 रोगियों पर किए गए आधुनिक शोध में परिणाम चौंकाने वाले रहे। प्राइमरी रेस्पायरेट्री जर्नल में प्रकाशित ये शोध रिपोर्ट फिलहाल कई मल्टीनेशनल फार्मा कंपनियों की नींद उड़ाए बैठी है।


Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.