आज का हर्बल नुस्खा: वजन कम करना है तो खाएं लोबिया
डॉ दीपक आचार्य | Sep 16, 2016, 16:07 IST
अगर आप बढ़ते वज़न से परेशान हैं लोबिया आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है। लोबिया में अपेक्षाकृत कम कैलोरी पाई जाती है। इस वजह से शरीर का वजन कम करने वालों के लिए ये बेहद अहम माना जाता है। इसमें जबरदस्त मात्रा में डाइटरी फाइबर भी पाए जाते हैं जो आपके पाचन और पेट सफाई का ख्याल रखने के साथ ही भूख कम करने का भी काम करते हैं। कम तेल में पकी लोबिया की अधपकी सब्जी को अपने रोज़ाना आहार में शामिल करें।