अब एएनएम के टैबलेट पर होगी यूपी के गाँवों की कुंडली

Chandrakant Mishra | May 13, 2019, 07:36 IST
प्रत्येक टैबलेट का अपना एक अलग यूनिक नंबर और पासवर्ड होगा जो सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के ही एप काम करेगा
#ANM
लखनऊ। प्रदेश में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की गाँवों में क्या प्रगति हो रही है इसकी रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी औक्सिलरी नर्स मिडवाइफ (एएनएम) पर होती है। इस काम को करने में अभी काफी वक्त लगता है। लेकिन इस प्रक्रिया को आसान करने के लिए शासन ने नए बदलाव किए हैं। अब एएनएम टैबलेट पर इस रिपोर्ट को बनाएंगी।

टैबलेट में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन डाटा दर्ज करने की सुविधा मिलेगी। गोपनीयता रखने के लिए प्रत्येक टेबलेट का अपना यूनिक नंबर और पासवर्ड दिया जाएगा। टैबलेट पर सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के ही एप काम कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: भारतीयों के भोजन में कम हो रही है जिंक की मात्रा, इसकी कमी से छोटे बच्चों में हो रहीं ये बीमारियां

RDESController-1847
RDESController-1847
प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: इंटरनेट

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं। टैबलेट में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन डाटा दर्ज करने की सुविधा भी उपलब्ध है। गोपनीयता रखने के लिए प्रत्येक टैबलेट का अपना एक आइएमईआई नंबर होगा ताकि यह एप किसी अन्य मोबाइल व अन्य टैबलेट पर काम न कर सके।

ये भी पढ़ें: बच्चों को मोबाइल और लैपटॉप देने के बाद उन पर निगाह जरूर रखें



इस योजना के तहत एएनएम को टैबलेट में सारी जानकारियां दर्ज करानी होंगी। टैबलेट में अनमोल एप में एएनएम को अपने प्रतिदिन के कार्यों की जानकारी दर्ज करनी होगी। उन्होंने किन गाँव का भ्रमण किया है, कहाँ-कहाँ अपनी सेवाएं दी हैं, कितने योग्य दंपत्ति हैं, गर्भवती व धात्री महिलाएं तथा बच्चे हैं।

बच्चे किस श्रेणी के हैं, कितने बच्चों का टीकाकरण हुआ है और किनका होना है, गाँव में कौन सा रोग फैला है, कितने लोग बीमार हैं इससे संबंधित जानकारियां टेबलेट में दर्ज करनी होंगी। इस संबंध में एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Tags:
  • ANM
  • Auxiliary nurse midwife
  • tablet
  • report

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.