आज की हर्बल टिप्स : जंगली भिंडी का रस है हाई ब्लड प्रेशर की कारगर दवा
डॉ दीपक आचार्य 16 Sep 2017 7:48 PM GMT

अपने पाठकों के लिए गांव कनेक्शन रोज लेकर आता है हेल्थ टिप्स। गुजरात में रहने वाले हर्बल आचार्य यानी डॉ. दीपक आचार्य रोजाना एक वीडियो के जरिए आपको जड़ी-बूटियों, देसी फल और सब्जियों से जुड़े हिंदुस्तानी वनवासियों के पारंपारिक नुस्खें बताते हैं जो आप के लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं।
आज की हर्बल टिप्स में उस समस्या का इलाज आपको बता रहा हूं, जो दौड़भाग वाली जिंदगी में तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है। हाई ब्लड प्रेशर के लिए जंगली भिंडी की जड़ों के रस को आदिवासी और जानकार कारगर उपाय मानते हैं।
जंगली भिंडी पुरुषत्व बढ़ाने में भी कारगर है। शारीरिक दुर्बलता से पीड़ित पुरुष इसकी फलियों के बीजों को अगर शाम को भिगोएं और सुबह उन्हें चबा लें तो वो शक्तिवर्धक की तरह काम करती हैं। अगली बार कोई और घरेलू और देसी जानकारी आपके लिए लेकर आउंगा। अगर आप को पसंद आए तो शेयर करिए।
आज की हर्बल टिप्स : शानदार रूम फ्रेशनर का काम करते हैं नींबू के छिलके
आज की हर्बल टिप्स : जोड़ों के दर्द से आराम दिलाएगा अदरक का पेस्ट, ऐसे करें इस्तेमाल
देश के दिल में बसा तितलियों का संसार
सेहत कनेक्शन home remedies Deepak Acharya दीपक आचार्य home made remedies sehat connection Herbal tips हर्बल टिप्स Usefull herbal tips घरेलू उपाय ब्लड प्रेशर
Next Story
More Stories