हर्बल आचार्य की सलाह: गज़ब का हैंडवाश है नीम, जानिए कैसे बनाएं घर पर देसी हैंडवॉश
Deepak Acharya | Feb 07, 2019, 07:08 IST
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का आतंक है। इस बीमारी की अब तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है। लेकिन कुछ एहतियात बरतकर इससे बचा जा सकता है। हाथ धोना इसमें बहुत कारकर है,
कोरोना वायरस से बचने के लिए डॉक्टर लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वो बार-बार हाथ धुले, ताकि हाथों में चिपके वायरस खत्म हो जाएं। हैंडवॉश और सैनेटाइजर रोज की जिंदगी में काफी महंगे पड़ सकते हैं, ऐसे में आपके लिए नीम एक बेहतरीन देसी विकल्प है। गांव कनेक्शन के हर्बल गुरू डॉ. दीपक आचार्य नीम के फायदे बता रहे हैं।
नीम एंटीमाइक्रोबियल होता है और इसमें त्वचा जनित रोगों के लिए जिम्मेदार सूक्ष्म जीवों को मारने की क्षमता पाई जाती है। इसलिए पारंपरिक तौर से इस की पत्तियों के रस से स्नान की सलाह भी दी जाती है ताकि त्वचा विकारों में आराम मिल सके।
नीम को एक बेहतर हैंडवाश की तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इसकी पत्तियों का रस निचोड़ कर बतौर हैंड वाश इस्तेमाल किया जाए तो बाजार में बिकने वाले केमिकल युक्त हैंड वॉश से कई गुना बेहतर परिणाम देखने मिलेंगे। इसी तरह की पारंपरिक और कारगर जानकारियों को जानने और ज्यादा बेहतर तरीके से समझने के लिए हमारे शो 'हर्बल आचार्य' को देखते रहें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी करें।
ये भी पढ़ें: गंजेपन और चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा दिलाएंगी बरगद की जड़ें
<br>
<br>