सिर दर्द से परेशान हैं, अदरक कर सकती है दर्द को छूमंतर, ये है तरीका : Herbal Acharya
डॉ दीपक आचार्य | Sep 14, 2017, 16:24 IST
अपने पाठकों के लिए गांव कनेक्शन अब लेकर आ रहा है हेल्थ टिप्स। गुजरात में रहने वाले हर्बल आचार्य यानी डॉ. दीपक आचार्य रोजाना एक वीडियो के जरिए आपको जड़ी-बूटियों, देसी फल और सब्जियों से जुड़े पारंपरिक आदिवासी हर्बल ज्ञान बता रहे हैं, जो आप के लिए काफी यूजफुल हो सकते हैं। आज की हेल्थ टिप्स सिर दर्द और माइग्रेन में अदरक के इस्तेमाल के फायदे।
अदरक के 3-4 ग्राम के टुकड़े को कुचलकर उसके रस को माथे पर लगाएं और ये सिलसिला 2-3 घंटे पर दिन में कई बार करें। अगर आप कुछ दिनों तक ऐसा तक आप ये कर पाते हैं तो आप को इससे आराम मिल जाएगा।
गांव कनेक्शऩ पर पढ़िए रोज एक टिप्स