0

हीना सिद्धू को राष्ट्रमंडल निशानेबाजी में स्वर्ण, दीपक को कांस्य पदक

गाँव कनेक्शन | Oct 31, 2017, 13:58 IST
India
ब्रिसबेन (भाषा)। हीना सिद्धू ने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्नियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

सिद्धू ने 626.2 का स्कोर किया। यह उनका लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है। उन्होंने जीतू राय के साथ भारत में आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में पीला तमगा जीता था।

दीपक ने एयर राइफल में जीता कांस्य

भारत के दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता। लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग इसमें चौथे और रविकुमार पांचवें स्थान पर रहे। नारंग ने क्वालीफिकेशन में 626.2 स्कोर करके राष्ट्रमंडल रिकार्ड बनाया था।



Tags:
  • India
  • shooting
  • Gold Medal
  • Heena Sidhu
  • winning

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.