सोनभद्र: छापेमारी में 100 लीटर कच्ची शराब बरामद, 700 किलो लहन किया गया नष्ट

Bheem kumarBheem kumar   9 July 2017 3:12 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सोनभद्र: छापेमारी में 100 लीटर कच्ची शराब बरामद, 700 किलो लहन किया गया नष्टछापेमारी के दौरान पकड़े गये अभियुक्त।

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

सोनभद्र। आजमगढ़ की घटना के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में छापेमारी की। इस दौरान मौके से सौ लीटर कच्ची शराब और 700 किलो लहन बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया। कार्रवाई में पुलिस ने दो महिलाओं सुषमा, प्रियंका समेत दो लोगों आकाश और गुलाब को गिरफ्तार किया।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि राबर्ट्सगंज की कंजड़ बस्ती, अनपरा के लाल टावर सहित दर्जनों चुनिंदा जगहों पर कच्ची शराब का कारोबार होता है। पुलिस और आबकारी टीम जाती है तो बड़े पैमाने पर कच्ची शराब पकड़ी जाती है, लेकिन पुलिस के जाने के बाद फिर कच्ची शराब का कारोबार शुरू हो जाता है।

ये भी पढ़ें- इनसे सीखिए... कैसे बिना मिट्टी के भी उगाए जा सकते हैं फल और सब्ज़ियां

जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा ने बताया कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर कच्ची शराब का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

        

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.