एक साल से खराब हैंडपंप, अब तक नहीं सुधरा

Rabish KumarRabish Kumar   13 Jun 2017 6:05 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एक साल से खराब  हैंडपंप, अब तक नहीं सुधराफैजाबाद के मलखानपुर में खराब पड़ा हैंडपंप।

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

फैजाबाद। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों में लगे सभी हैंडपंप ठीक कराए जाएं, ताकी गर्मी में पानी की दिक्कत न हो। बावजूद इसके योगी के निर्देश का अधिकारी ही मखौल उड़ा रहे हैं।

जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित विकासखंड मयाबाजार मलखानपुर ग्राम सभा में इंडिया मार्क हैंडपंप वर्षों से खराब पड़े हैं, जिसके मरम्मत के लिए प्रशासन को कई बार प्रार्थना पत्र लिख दिया गया। जेई द्वारा रिबोर करने की संतुति स्वीकृत किया गया, लेकिन सालों बीत गए अभी तक रिबोर नहीं हो पाया है।

सीएम का हैंडपंप ठीक कराने का आदेश है, लेकिन जिम्मेदार अफसरों ने अभी तक इनका संज्ञान नहीं लिया है। भीषण गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। ग्रामीण विकास श्रीवास्तव (30वर्ष ) बताते हैं,“ हमारे यहां वर्षों से यह हैंडपंप खराब पड़ा है, जिससे ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो गया है। रिबोर लिए हमने कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।”

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र के केले को टक्कर दे रहा फैजाबाद का केला

वहीं, ग्रामीण अखिलेश सिंह (25वर्ष) बताते हैं, “ हैंडपंप खराब होने के से हम लोगों को दूर के हैंडपंप से पानी लाना पड़ता है। खराब हैंडपंप के मरम्मत के लिए हमने कई बार जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।”

इस संदर्भ में जब जलकल विभाग के जेई विवेक पांडेय से बात की गई तो उनका कहना था, “ पिछले साल तक रिबोर का काम हमारे पास आता था, लेकिन यह काम ग्राम पंचायत को दे दिया गया है।” विकासखंड के वीडियो पीएम श्रीवास्तव ने बताया,“ गाँवों के खराब सरकारी हैंडपंप के मरम्मत का काम अब हमारे स्तर से होगा, लेकिन अभी हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए समस्या आ रही है। जल्द ही ख्रराब हैंडपंपों को सही करा दिया जाएगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.