स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहा सिद्धार्थनगर का भरौली स्कूल
Trishla Pathak 30 May 2017 6:01 PM GMT

कम्युनिटी जर्नलिस्ट
सिद्धार्थनगर। सरकारी स्कूलों में दाखिले बढ़ाये जाने के लिये प्रत्येक वर्ष सरकार करोड़ों रुपये खर्च करती है, लेकिन कई जगह स्कूलों के प्रधानाध्यापक ही सर्व शिक्षा अभियान को पलीता लगा रहे हैं। सफाई कर्मचारी भी स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाने में पीछे नहीं हैं। बढ़नी ब्लाक के भरौली गांव में स्थित प्रथमिक स्कूल की भी स्थित बदहाल है। यहां गंदगी के बीच बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर पश्चिम में स्थित भरौली गाँव के प्राथमिक स्कूल में कुल तीन सहायक अध्यापक और एक प्रधानाध्यापक हैं। दो सहायिका सहित कुल मिलाकर छह लोगों का स्टाफ है। 99 बच्चों का नामांकन रजिस्टर में है, लेकिन उसमें से 20 से 40 बच्चे ही स्कूल आते हैं। वहीं सफाई व्यवस्था में भी काफी लापरवाही है। पूरे परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्कूल के बरामदे व कमरे कि फर्श पूरी तरह टूटी है।
इस संदर्भ में प्रधानाध्यापिका फहमिदा खातून ने बताया, “ फर्श टूटने को लेकर अपने सीनियर अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्यवाई कि मांग लगभग दो महीने पहले की थी, लेकिन उसका अभी तक कोई परिणाम नहीं आया।” इस सन्दर्भ में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी बढ़नी ने बताया, “कुछ दिन पहले स्कूल पर गया था और प्रधानाध्यापिका से सब कुछ मेंटेनेंस करने के लिये कहा भी था। अगर वहां लापरवाही है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories