कन्नौज में 15 चोरियों का खुलासा, सात लाख का माल बरामद

Ajay MishraAjay Mishra   4 July 2017 7:43 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कन्नौज में 15 चोरियों का खुलासा, सात लाख का माल बरामदकन्नौज पुलिस ने किया 15 चोरियों का खुलासा। 

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कन्नौज। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चार कोतवाली क्षेत्र में हुईं 15 चोरियों का एक साथ खुलासा किया गया है। साथ ही सात लाख रुपए के जेवरात आदि माल भी बरामद हुए हैं। एसपी कन्नौज हरीष चन्दर ने बताया, ‘‘कन्नौज जिले में फर्रूखाबाद जनपद के चोरों का गैंग सक्रिय रहा। कई चोरियों की वारदातों को अंजाम किया। तीन जून को मुठभेड़ में पांच आरोरियों को पकड़ा गया है। एक की तलाश जारी है। सात लाख के करीब माल भी बरामद हुआ है जो चोरियों का है।’’

एसपी आगे बताते हैं, ‘‘खुलासे को सर्विलांस प्रभारी कुलदीप दीक्षित के नेतृत्व में पहली टीम और दूसरी टीम इंस्पेक्टर तिर्वा आलोक सिंह यादव और तीसरी टीम अनवर अहमद वरिष्ठ उपनिरीक्षक के नेतृत्व में गठित की गई थी। इनको पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।’’

ये भी पढ़ें : खुलासा : कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

सर्विलांस प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बताया कि ‘‘तिर्वा कोतवाली क्षेत्र की पांच चोरियां, छिबरामऊ की दो, कन्नौज की सात और गुरसहायगंज की एक चोरी की वारदात शामिल है। इसमें सिंहवाहिनी, श्यामनगला, तिर्वा में शिक्षक, भटपुरी आदि की चोरियां की गई थीं।’’

इनको भेजा जेल

  • धीरेन्द्र उर्फ चेतू गौर, पंकज बेरिया व पिन्टू बेरिया निवासीगण डूंगरपुर थाना मोहम्मदबाद जिला फर्रूखाबाद।
  • टीपू सिसौदिया निवासी सकूली थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रूखाबाद
  • संजय सिंह निवासी जिंदापुर थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रूखाबाद

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.