किसानों ने कहा सरकार के कर्जमाफी के फैसले का था बेसब्री से इंतजार 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
किसानों ने कहा सरकार के कर्जमाफी के फैसले का था बेसब्री से इंतजार किसान

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

बाराबंकी। प्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए गए फैसले से किसानों में काफी खुशी है। किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सही फैसला लिया है।

बाराबंकी जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी. दूर शरीफाबाद गाँव की महिला किसान सुघर देवी बताती हैं, "हमने खेती के लिये कर्ज लिया था पर बीमारी का कोई भरोसा नहीं काफी पैसा बीमारी में लग गया हमारे पास खेती के अलावा और कोई काम नहीं उम्मीद है, हमें सरकार के आते ही लोगों को उम्मीद थी कि कर्ज से राहत मिल जाएगी और हमें राहत भी मिल गयी।”

सूरतगज ब्लॉक के निवासी छोटे लाल यादव कहते हैं, "वास्तव मे यकीन नहीं हो रहा है की हमारे सर से कर्ज आज उतर गया है भाजपा सरकार अपने वादे पर खरी उतरी है।"

वहीं इसी ब्लाक छेदा गाँव के निवासी जनार्दन वर्मा कहते हैं, "सरकार की इस पहले से किसानों की हलात मे सुधार होगा किसानों को सरकार की इस पहल का बेसब्री से इन्तजार था।"

फतेहपुर ब्लाक के कस्बा बेलहरा के निवासी रामकुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अभी तक सभी केसीसी कार्ड धारको को कर्ज माफ करने कि बात कही थी जो अबी तक पूरा नहीं हुआ है।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.