देश के सबसे बड़े ग्रामीण उत्सव #स्वयंफेस्टिवल में देखिए सिद्धार्थनगर की झलकियां

Kushal MishraKushal Mishra   9 Dec 2016 7:44 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
देश के सबसे बड़े ग्रामीण उत्सव #स्वयंफेस्टिवल में देखिए सिद्धार्थनगर की झलकियांझलकियां: शोहरतगढ़ के सेठ रामकुमार खेतान कन्या इंटर कॉलेज में लड़कियों को मिली महिला हेल्पलाइन 1090 की जानकारी देते यूपी पुलिस साइबर सेल से अतुल चौबे।

स्वयं डेस्क

सिद्धार्थनगर। गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर मनाए गए 'स्वयं फेस्टिवल' ने देश के सबसे बड़े ग्रामीण उत्सव का इतिहास रचा है। उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में 2 से 8 दिसंबर तक मात्र एक सप्ताह में 1000 कार्यक्रमों के जरिये स्वयं फेस्टिवल गाँव-गाँव तक पहुंचा है। इन कार्यक्रमों से ग्रामीणों ने न सिर्फ डिजिटल दुनिया के बारे में जाना है, बल्कि उन्हें एक ऐसा मंच भी मिला, जहां उन्होंने गाँव की समस्याओं को अपने शब्दों में देश-दुनिया के सामने रखा है। सिर्फ इतना ही नहीं, स्वयं फेस्टिवल में 650 से ज्यादा स्वयंसेवी संस्थाओं, कृषि और पशुपालन विभाग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस का भी सहयोग मिला। इन विभागों और संस्थाओं की मदद से करीब 7 लाख ग्रामीणों और युवाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उन तक कृषि, रोजगार, शिक्षा और विकास से जुड़े विषयों की जानकारी पहुंचाई गई। यही कारण है कि गाँव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल ने देश के सबसे बड़े ग्रामीण उत्सव के रूप में मिसाल कायम की है। इन 25 जिलों में एक जिला सिद्धार्थनगर भी शामिल रहा, आइये आपको दिखाते हैं सिद्धार्थनगर में स्वयं फेस्टिवल की कुछ झलकियां।

सिद्धार्थनगर के नौगढ़ ब्लॉक के दुमदुमवा गाँव में मदरसे में पढ़ने वाली बच्चियों ने जाना हाथ धुलने का सही तरीका।
सिद्धार्थनगर के उद्यान पार्क में योग शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला समन्वयक डॉ राकेश त्रिपाठी ने लोगों को सिखाया योग।
सिद्धार्थनगर के उसका बाजार ब्लॉक के बसावनपुर गाँव में महिला किसानों को कृषि विशेषज्ञ नीतू सिंह ने दी खेती-किसानी की जानकारी।
सिद्धार्थनगर के उसका बाजार ब्लॉक के बसावनपुर गाँव में महिलाओं को मिली यूपी पुलिस की आपातकाल हेल्पलाइन यूपी 100 और महिला हेल्पलाइन 1090 की जानकारी।
सिद्धार्थनगर के उसका बाजार ब्लॉक के बसावनपुर गाँव में किसान गोष्ठी के दौरान महिला किसानों को दिखाई गई खेती-किसानी पर फिल्म।
जिले के उसका बाजार के नगवां गाँव में स्वाभिमान समिति की किसान प्रशिक्षक मनीषा पाण्डेय ने किसानों को खेती के सिखाए गुर।
सिद्धार्थनगर के नौगढ़ ब्लाक स्थित कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों को योग सिखाते योग प्रशिक्षक राकेश त्रिपाठी।
सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लॉक के देवियापुर गाँव के बच्चों ने जाना गाँव को खुले में शौच मुक्त करने के लाभ।
सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लॉक के देवीयपुर गाँव में ग्रामीणों ने पेटीएम कैसे दूर करेगा आपकी मुश्किलें।
सिद्धार्थनगर के नौगढ़ ब्लॉक स्थित पिपरापांडेय गाँव के पीएनएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बच्चों को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर।
जिले के नौगढ़ ब्लॉक के तितरी बाजार स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी बालिकाओं ने भी आत्मरक्षा के लिए सीखा ताइक्वांडो।
जिले के लोटन ब्लॉक के बसावनपुर गाँव में योग प्रशिक्षक शिखा सिंह ने बच्चों को सिखाया योग।
जिले के इटवा ब्लॉक के सेहरी गाँव में ग्रामीणों ने गाँव को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में की भागीदारी।
जिले के लोटन ब्लॉक स्थित सेनुआ गाँव में किसान गोष्ठी के दौरान भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान के प्रमुख उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने दी किसानों को सिखाए खेती के गुर।
जिले के लोटन ब्लॉक स्थित सेनुआ गाँव में किसानों को बांटे गये बीज।
सिद्धार्थनगर में पथरदेईया गाँव में सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ।
शोहरतगढ़ के सेठ रामकुमार खेतान कन्या इंटर कॉलेज में लड़कियों को मिली महिला हेल्पलाइन 1090 की जानकारी देते यूपी पुलिस साइबर सेल से अतुल चौबे।
सिद्धार्थनगर के माता प्रसाद जैसवाल इंटर कॉलेज में बच्चों को दी गई यूपी पुलिस टविटर सेवा के बारे में जानकारी।
सिद्धार्थनगर के इटवा ब्लॉक स्थित यशोदा देवी इंटर कॉलेज में छात्राओं को मिली महिला हेल्पलाइन 1090 और यूपी पुलिस की अन्य सेवाओं केज बारे में जानकारी।
जिले के उसका ब्लॉक के सियरापार गाँव में नुक्कड़ नाटक के जरिये गाँव को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक।
जिले के विकास भवन स्थित अंबेडकर सभागार में विनोद कुमार प्रजापति को जिले के स्वयं अवॉर्ड से सम्मानित करते एडीएशन एसपी अशोक कुमार।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.