तालाबों को अतिक्रमण से मिली मुक्ति

Ishtyak Khan | Jul 03, 2017, 23:22 IST
खेत तालाब योजना
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

औरैया। जिले के ब्लाक भाग्यनगर में तालाबों पर कब्जे को लेकर डीएम ने सख्त रवैया अपनाते हुए कब्जा हटवाकर खुदाई शुरू करवादी है। खुदाई मनरेगा मजदूरों से कराने की हिदायत दी गई है। जेसीबी से खुदवाने पर कार्रवाई की जाएगी। तालाब के किनारे गड्ढे किए जाए जिससे बरसात में पौधा रोपण किया जा सके।

जिलाधिकारी जय प्रकाश सागर ने ब्लाक भाग्यनगर के आधा दर्जन से अधिक तालाबों पर अतिक्रमण हटाकर खुदाई शुरू करा दी है। शासन की मंशा के अनुसार जिन तालाबों पर अतिक्रमण किया गया है। उनमें सदर एसडीएम अमित राठौर, डीडीओ शकीलअहमद, बीडीओ भाग्यनगर ने फतेहपुर उसरारी, शेरपुर सहित आधा दर्जन गांवो के तालाबों से अतिक्रमण हटा दिए गये है। तालाबों पर खुदाई शुरू कर किनारे गढढे बनाने का आदेश दिया गया है।

बरसात के मौसम में तालाब के किनारे पौधे लगाए जाएगें, जिससे लोगों को शुद्ध वातारण मिल सके । डीएम ने सख्त आदेश दिया है कि किसी भी तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन से नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा किया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:
  • खेत तालाब योजना
  • मनरेगा तालाब
  • अतिक्रमण हटाओ

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.