विभाग ने नल तो लगा दिए फिर भी पानी के लिए करना पड़ रहा इंतजार
गाँव कनेक्शन 28 May 2017 2:50 PM GMT

अंकित मिश्रा, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
शाहजहांपुर। ददरौल ब्लॉक के बबक्करपुर गाँव में 15 सरकारी नल लगे हुए हैं, लेकिन एक या दो नलों को छोड़कर किसी भी नल में पिछले कई वर्षों से पानी तक नहीं आया है। कुछ नल तो ऐसे हैं जिनको पूरी तरह से लगाया भी नहीं गया है।
बबक्करपुर गाँव के राम कुमार (51 वर्ष) बताते हैं, “जल निगम और प्रधान ने पहले सर्वे किया फिर 15 सरकारी नल लगे। दो साल तो ठीक चले, लेकिन फिर खराब हो गए। कई बार प्रधान को बोला, लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुए हैं। गाँव में कोई अधिकारी नहीं आता है जो हमारी समस्या सुने।”
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
गाँव में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग है। ग्राम वासियों को मजबूरी में दूर से पानी भरना पड़ता है। बबक्करपुर गाँव के प्रेम प्रकाश (48 वर्ष) ने बताया, “गर्मी में पानी की समस्या बढ़ गई है। गाँव में लगे सरकारी हैंडपंप खराब हो चुके हैं। ग्राम प्रधान से कई बार इन खराब हैंडपंप को सही कराने के लिए कहा गया, लेकिन वह इन्हें सही नहीं करा रहे हैं।”
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
uttar pradesh Shahjahanpur हिंदी समाचार Samachar jal nigam
More Stories