मानसून की झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे

गाँव कनेक्शन | Jul 03, 2017, 17:31 IST
गांव
जॉनी कुमार, कम्युनिटी जर्नलिस्ट

मवाना (मेरठ)। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरों पर रौनक लौट आई है। मानसून की झमाझम बारिश के बाद धान की रोपाई तेज हो गई है तो गन्ने की फसल को भी काफी फायदा पहुंचा है। किसानों का मानना है कि यह बारिश उनके लिए बहुत लाभदायक है।

मेरठ में परिक्षित ब्लाक के गाँव रामनगर निवासी लोकेशा धामा (34वर्ष) बताते हैं,“ बिजली कटौती के चलते इस वक्त बहुत परेशानी हो रही थी, लेकिन भगवान ने दो दिन में सभी कमी पूरी कर दी। एक दो दिन ऐसे ही बारिश होते रही तो गन्ना और धान दोनों को फायदा पहुंचेगा।”

वहीं गाँव पूठी निवासी हरवंश (65वर्ष) बताते हैं, “ इस समय की बारिश गन्ने के लिए बहुत उपयोगी होती है,क्योंकि बारिश से गन्ने की गोभ में पानी पहुंच जाता है, जिससे गन्ना अधिक वजनदार निकलता है।”मवाना ब्लाक के गाँव के खेड़ी निवासी रामवीर (43वर्ष) बताते हैं, “लो वोल्टेज के चलते मूंजी (धान) लगना अधूरा पड़ा था, जिसे भगवान ने पूरा कर दिया।”

देश में कई जगह इन दिनों गन्ने की बुआई भी चल रही है।
Tags:
  • गांव
  • मानसून
  • monsoon
  • खेती किसानी
  • मेरठ
  • rain
  • गन्ना
  • बारिश
  • paddy cultivation
  • Sugar cane farmer
  • समाचार

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.