पल्लू में किताब छिपाई और शुरू की पढ़ाई
Neetu Singh 2 May 2017 5:08 PM GMT

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
सीतापुर/औरैया। जिन महिलाओं ने चाहरदीवारी के बाहर पढ़ाई के लिए कभी कदम न रखा हो, बढ़ती उम्र में उनके लिए पढ़ना थोड़ा मुश्किल था। प्रदेश के 16 जिले की हजारों महिलाओं ने जब किताब को पल्लू में छिपाकर पढ़ाई करनी शुरू की तो उनके अपने ही मजाक बनाते थे। इन ग्रामीण महिलाओं ने पढ़ने के लिए न सिर्फ समाज से लड़ाई लड़ी बल्कि अपनों से भी लड़ाई की और साक्षर बनीं।
Sitapur सीतापुर महिला समाख्या साक्षर Literate राज्य परियोजना निदेशक डॉ. स्मृति सिंह State Project Director Dr. Smriti Singh महिला साक्षरता केंद्र Female literacy center
Next Story
More Stories