लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को।

आशीष यादव /अश्वनी द्विवेदी, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

लखनऊ। सरोजनी नगर विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत निजामपुर मझिगवा में राशन वितरण में व्यापक स्तर पर धांधली चल रही है। गाँव में करीब 150 ऐसे गरीब परिवार हैं जिसे खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने कोटेदार और प्रधान पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

निजामपुर निवासी नन्ही देवी (35 वर्ष) ने बताया कि मेरे पास न घर है, न जमीन। पति मजदूरी करते हैं। भाई के घर में रहती हूं। दो बच्चे हैं। कई बार प्रधान से कहा, लेकिन आज तक एक बार भी राशन नहीं मिला है। नए प्रधान ने मेरा नाम लिस्ट में भेजा था लेकिन लेखपाल ने रिपोर्ट लगाई की मैं अपात्र हूं।

निजामपुर मझिगवा की उर्मिला देवी (50 वर्ष) ने बताया कि मेहनत मजदूरी से बच्चों को पाल रही हूं, लेकिन हमें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलता। नाम न छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि गाँव की रामरानी की करीब 15 साल पहले मौत हो गई थी। उनके नाम भी बीपीएल कार्ड चल रहा है। गाँव की छेदना पत्नी देवी दयाल की मौत 17 वर्ष पूर्व हो चुकी है। उनके नाम पर भी बीपीएल कार्ड दर्ज है।

फिलहाल ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। ना ही निजामपुर मझिगवा से ऐसी कोई शिकायत प्राप्त हुई है। अगर इतने व्यापक स्तर पर गड़बड़ी है तो इसकी जांच कर कार्यवाही की जायेगी और पात्रों तक सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।
शैलेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी, सरोजनी नगर

ग्राम प्रधान निजाम पुर मझिगवां हनुमान रावत ने बताया, ‘कोटेदार के माध्यम से 290 लोगों की लिस्ट खाद्यान्न योजना की ब्लॉक में जमा कराई है। पुरानी लिस्ट में बहुत सारी कमियां हैं। करीब 150 योजना के पात्रों के नाम उसमे दर्ज ही नहीं हैं। नई लिस्ट भेजी है, ताकि नई-पुरानी दोनों लिस्ट के नामों की जांच हो। जितने भी लोग हैं उन सब तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचे।’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.