0

मना करने के बावजूद घर के आगे घूर का ढेर लगाते हैं दबंग, गाँव में बीमारी फैलने का डर

गाँव कनेक्शन | May 10, 2017, 15:58 IST
कानपुर देहात
कोमल, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कानपुर देहात। जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में सरवनखेड़ा ब्लॉक के जसवापुर गाँव में कुछ दबंगों ने आबादी वाले इलाके में अपना घूर बना लिया, जिससे ग्रामीणों को बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। मना करने पर दबंग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

जसवापुर गाँव की रहने वाली संगीता कुमारी (17 वर्ष) बताती हैं, ‘मेरे घर के सामने पिछले एक वर्ष से सरकारी जमीन पर गाँव के कुछ दबंग लोग घूर डाल देते हैं, जिससे बदबू आती है और मच्छर भी पनपते हैं। कई प्रकार की बीमारी हम लोगों को होती रहती है।’

आज तक हमसे किसी ने कोई शिकायत नहीं की। अगर घूर से गाँव के लोगों को परेशानी है तो हम बात करेंगे, अगर कोई समझाने से नहीं मानेगा तो कानून की मदद लेकर घूर हटवाया जाएगा।
राम किशोर, ग्राम प्रधान

इसी गाँव की संगीता कुशवाहा (20 वर्ष) बताती हैं,‘कई बार लोगों को यहां पर घूर डालने से मना किया गया, लेकिन वे मानने के बजाय उल्टा लड़ाई-झगड़े पर आमदा हो गए। जवाब देते हुए कहते हैं, ‘हम यहीं घूर डालेंगे जो करना है कर लो।’

इसी गाँव के रहने वाले राम नरेश कुशवाहा (56 वर्ष) बताते हैं, ‘कई बार हम लोगों ने समझने की कोशिश की, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। अब इसकी शिकायत प्रधान से करेंगे।’

इस गाँव के प्रधान राम किशोर सोनकर बताते हैं, ‘आज तक हमसे किसी ने कोई शिकायत नहीं की। अगर घूर से गाँव के लोगों को परेशानी है तो हम बात करेंगे, अगर कोई समझाने से नहीं मानेगा तो कानून की मदद लेकर घूर हटवाया जाएगा।’

Tags:
  • कानपुर देहात
  • Hindi News
  • दबंग
  • घूर का ढेर
  • यूपी के दबंग

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.