बारिश ने सब्जियों के दाम में लगाया महंगाई का तड़का

Khadim Abbas Rizvi | Jul 07, 2017, 17:03 IST
महंगाई
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

जौनपुर। बारिश के चलते सब्जियों की आवक में हो रही दिक्कत के चलते सब्जियों के दाम दोगुना बढ़ गए हैं। टमाटर से लेकर खीरा और हरी मिर्ची तक के रेट दाम में तेजी आयी है। जिले भर में करीब चार पांच दिनों से बारिश हो रही है। इस बारिश ने जहां मौसम खुशगवार कर दिया है। वहीं घर के बजट पर भी बारिश का असर खूब दिखाई दे रहा है। बारिश की वजह से खाने का स्वाद भी बिगड़ गया है।

शहर के सब्जीमंडी निवासी सब्जी विक्रेता मोनू यादव (35वर्ष) ने बताया, “बारिश की वजह से सब्जियों की आवक प्रभावित हुई है। इस नाते सब्जियों के रेट बढ़ गए हैं।” चुंगी निवासी सब्जी विक्रेता अरविंद कुमार (50 वर्ष) कहते हैं, “इन दिनों टमाटर, पालक, हरा मिर्चा, लौकी, बैगन, नेनुआ समेत अन्य सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है।”

बारिश होने की वजह से इन दिनों सब्जियों की आवक को जबरदस्त प्रभाव पड़ा है। यही वजह है कि बाहर से सब्जियां नहीं आ पा रही हैं। इसकी वजह से इन दिनों सबसे ज्यादा लाल टमाटर है। 30 से 40 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 60 से 80 रुपए किलो तक बिक रहा है। वहीं खीरे का स्वाद भी काफी कड़वा हो गया है। खीरा भी इन दिनों 40 से 50 रुपए किलो तक बिक रहा है। इसकी वजह लोगों की थाली से खासतौर पर सलाद तो गायब ही हो गया है।

सब्जियों के दाम रुपए प्रति किलो में

पहले अब

  • पालक 10 20
  • बैगन 10 20
  • टमाटर 30—40 60—80
  • लौकी 10—15 20—25
  • तोरई 10—15 20—30
  • हरी मिर्च 15—20 40—60


Tags:
  • महंगाई
  • खेती किसानी
  • बारिश
  • साग-सब्जी
  • खीरा
  • जौनपुर
  • गाँव किसान
  • vegetable price hike

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.