सपा सरकार में छात्रों के लिए आया बैग अब तक कमरों में है बंद, बच्चे पॉलीथीन में लाते हैं किताबें
गाँव कनेक्शन 9 May 2017 9:10 PM GMT

राहुल गुप्ता, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट
कानपुर देहात। सूबे में पिछली सरकार में हुआ एक और घोटाला सामने आया है। दरअसल पिछली सपा सरकार को अपने कार्यकाल में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक पाठशालाओं में पढ़ने वाले बच्चों को बैग बांटने थे, लेकिन चुनाव और आचार संहिता के चलते ऐसा नहीं हो पाया।
कानपुर देहात जिला मुख्यालय के सरवनखेड़ा ब्लॉक के सरकारी स्कूल इस सन्दर्भ में अध्यापकों का कहना है, ‘अगर बीआरसी से बैग स्कूल में भेजे जाते तो हम बैगों को बच्चों में बांट देते, लेकिन हमें अभी तक बैग नहीं दिए गए हैं।’
बीआरसी इंचार्ज सरवनखेड़ा कानपुर देहात प्रेम यादव का कहना है, ‘हमें ऊपर से बैग बांटने का आदेश नहीं मिला है। बैग कमरों में बंद हैं। जब आदेश आ जाएगा तो बैग बांट दिए जाएंगे।’
जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह का कहना है, ‘बैगों का वितरण हो जाना चाहिए था। इसमें लापरवाही बरती गई है। बैगों का भुगतान कैसे हो गया इस बात की जांच कराई जाएगी, क्योंकि अगर कोई भी चीज़ आती है तो वितरण होने के बाद और उसकी गुणवत्ता जांच कर ही भुगतान किया जाता है।’
More Stories