पुलिस चौकी के सामने से सोलर लाइट की बैटरी चोरी, पुलिस को पता ही नहीं
गाँव कनेक्शन 30 Jun 2017 9:07 PM GMT

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
मेरठ। ब्रह्मपुरी चौकी के सामने से सोलर लाइटों की बैटरी को चोर चुरा ले गए और पुलिस को पता तक नहीं चला। मामला मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी चौक का है, जहां अब से करीब 1 साल पहले 4 सोलर लाइट लगाई गई थी। लेकिन वर्तमान में यहां बावजूद इसके पुलिस को यह तक पता नहीं कि लाइट और बैटरी कब में चुरा ले गए चोर।
ब्रहमपुरी चौक पर रहने वाले आशीष बताते हैं कि अब से 1 साल पहले यहां लाइटें लगाई गई थी। जोकि चौक को जगमगाए रखती थी। चौक पर पूरी रात लोगों का आवागमन होता रहता है। इसलिए यहां पर निगम द्वारा सोलर लाइट लगवाई गई थी। बैटरी चोरी हो जाने के कारण चौक पर अंधेरा परसा रहता है। चौक पर रह रहे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। क्योंकि जब रात में दुकानें बंद करके घर जाते हैं, तो चौक पर अंधेरा छाया रहता है।
संबंधित खबर : मुख्यमंत्री के रूप में योगी सरकार के हुए 100 दिन, कुछ वादे पूरे कई अब भी अधूरे
आशीष कहते हैं कि कैमरे ना होने की वजह से घटी है। यह घटना यदि चौक पर कैमरे लगे होते तो ऐसी घटना ना होती। मेरठ में ऐसी कई घटना हो चुकी है, जहां से सोलर लाइट ओके बैटरी चोरी हो गए हैं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
More Stories