गरीबों के पट्टे प्रधान और लेखपाल ने दे दिए अमीरों को

गाँव कनेक्शन | Jun 12, 2017, 23:27 IST
Auraiya
एसके धुनिया, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

औरैया। शहर के एक करीबी गाँव में पूर्व प्रधान और लेखपाल ने रुपये लेकर गरीबों के पट्टे अमीरों के नाम कर दिए। बेशकीमती जमीन पर निर्माण कार्य होने की भनक लगने पर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की। डीएम ने मामले में जांच कमेटी बनाकर तहसीलदार को मुआयने का कार्य सौंपा है। तहसीलदार ने जांच कर डीएम को आख्या दे दी है ।

जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर गाँव सुरान में पूर्व प्रधान सुघर सिंह और लेखपाल ने गरीबों को मिले पट्टे की जमीन को दूसरे के नाम बैनामा कर दिया। जिस जमीन का पट्टा किया गया है वह बहुत ही कीमती जमीन है। सड़क के किनारे की जमीन का पट्टा गाँव के गरीब लोगों को घूरा डालने के लिए आवंटित किए गए थे।

आवंटित घूरे के गड्ढों की जमीन की कीमत लाखों में होने की वजह से जिस प्रधान ने आवंटन कराया था। उसी प्रधान ने उन पट्टों की जमीन को गांव के ही अमीर लोगों को बैनामा कर दी है। लोगों को भनक तब हुई जब उस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू हो गया। लोगों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी जय प्रकाश सगर से की और जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। डीएम ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर जमीन का मुआयना करने की जिम्मेदारी सदर नायब तहसीलदार निधि पाण्डेय को दी है।

शहर नायब तहसीलदार निधि पाण्डेय और ग्रामीण नायब तहसीलदार शमशेर सिंह के साथ मौके पर जाकर मुआयना किया है, जिसमें जमीन गांव के लोगों के नाम घूरा के लिए किए पट्टे की है। जब कि प्रधान और लेखपाल ने अनैतिक रूप से जमीन का बैनामा किया है। तहसीलदार ने मामले की आख्या डीएम को भेज दी है।

गाँव के पूर्व प्रधान सुघर सिंह ने बताया घूरे के गड्ढों का बैनामा न कर सार्वजनिक बैठक में आवंटन किया था। प्रधानी का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद जमीन में संलिप्त होने के सवाल पर प्रधान जवाब नहीं दे पाया। सुरान गांव के लेखपाल सुमित पाल का कहना है,“ पूर्व प्रधान ने तथ्य छिपाकर ये काम कराया है। कुछ समय पहले ही सुरान का चार्ज मिला है। इसलिए पहले क्या हुआ उन्हें कोई पता नहीं है ।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Auraiya
  • hindi samachar
  • Auraiya samachar
  • lease
  • poor

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.