बदहाल सड़कों से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

गाँव कनेक्शन | May 17, 2017, 16:13 IST
रायबरेली
स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

संगीता पटेल

रायबरेली। रायबरेली-लखनऊ मार्ग पर स्थिति बछरावाँ ब्लाक से चार किलोमीटर पश्चिम दिशा में लालगंज रोड पर फायर स्टेशन स्थित है। इस फायर स्टेशन के बगल से गाँव तक जाने वाला रास्ता बेहद बदहाल हालत में है। सडक में बड़े-बड़े गडढे हो चुके हैं। कई बार इन गडढों की वजह से हादसे हो चुके हैं।

स्थानीय निवासी सुधीर चैधरी (28वर्ष) कहते हैं, “इस क्षेत्र में लगभग पांच हजार की आबादी रहती है। लोगों को आने-जाने का यही मात्र एक रास्ता है। इसमें आने में इतनी दिक्कत होती है कि बाइक से उतर के ही चला जा सकता है। अक्सर लोग गिर कर घायल होते रहते हैं।” इसी क्षेत्र के रहने वाले विवेक (20 वर्ष) के अनुसार,“ ये रास्ता कभी नहीं बन सकता। पता नही कहां-कहां शिकायत की जा चुकी है। अब तक नहीं बना तो अब क्या बनेगा।”

वहीं इसी क्षेत्र के निवासी पुच्चनी (35वर्ष) बताते हैं, “बीडीओ से लेकर तहसील दिवस तक शिकायत दर्ज करा चुके हैं, पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुयी है।” क्षेत्र की सड़कों के बारे में स्थानीय एसडीएम सूर्यकान्त त्रिपाठी ने बताया, “क्षेत्र की सभी खराब सड़कों की सूची तैयार की जा रही है। जल्द ही सभी सड़कें दुरूस्त की जाएंगी।”

Tags:
  • रायबरेली
  • उत्तर प्रदेश
  • बदहाल सड़क
  • बछरावाँ ब्लाक

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.