ललितपुर में गाँव चौपाल में ग्रामीणों को बताए गए मनरेगा के अधिकार

गाँव कनेक्शन | Sep 27, 2017, 14:54 IST
  MANREGA
अरविन्द सिंह परमार/स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

ललितपुर। गाँव कनेक्शन फाउंडेशन और विकास विभाग के साझा प्रयास से ललितपुर मुख्यालय से 46 किमी पूर्व दिशा महरौनी ब्लॉक की ग्राम पंचायत जखौरा में मनरेगा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को मनरेगा के अधिकार के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि कैसे काम मांगा जाए।

जागरुकता कार्यक्रम में पहुंची बेनीबाई ने बताया (48 वर्ष) ने बताया, “गाँव में काम लगने के लिए बुलावा आता है और मजदूर काम करने चल देते हैं। गाँव वालों को नियमों की जानकारी नहीं है। बारह वर्षों से ऐसी ही चलता आ रहा है। प्रधान बदले, लेकिन आज तक नियमों की जानकारी किसी ने नहीं दी।”

मुकेश कुमार (30 वर्ष) बताते हैं, “जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से काम मांगने की जानकारी मिली। अभी तक आवेदन करने की जानकारी नहीं थी। किसी ने बताया भी नहीं था।” गाँव के लोगों से मनरेगा जागरुकता कार्यक्रम में काम मांगने के आवेदन को भराया गया, जिसमें 30 ग्रामीणों ने लिखित काम का आवेदन किया।”

सोशल ऑडिट ब्लॉक को-आडिनेटर, महरौनी धनीराम वर्मा ने बताया, “जॉब कार्ड काम करने का लाइसेंस हैं। मजदूरी की मांग पत्र के आधार पर मजदूरी मिलती है। 100 दिन सरकार काम देने की गारंटी देती है। लिखित आवेदन के माध्यम से काम मांगे जाते हैं। 15 दिन में पंचायत गाँव में ही काम उपलब्ध कराएगी। पंद्रह दिन में काम न मिलने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  •   MANREGA
  • मनरेगा विभाग
  • मनरेगा मजदूर
  • ललितपुर जिला
  • samachar हिंदी समाचार
  • Lalitpur samachar
  • hindi samachar
  • समाचार पत्र

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.