कन्नौज निकाय चुनाव में अगर प्रत्याशी मन का नहीं हुआ तो चुनिए नोटा 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कन्नौज निकाय चुनाव में अगर प्रत्याशी मन का नहीं हुआ तो चुनिए नोटा फोटो- गाँव कनेक्शन 

आभा मिश्रा, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। नगर निकाय के चुनाव में अगर कोई भी ऐसा प्रत्याशी है जो आपको अच्छा नहीं लगता हो तो आपके सामने नोटा का विकल्प मौजूद रहेगा। ईवीएम और मतपत्र दोनों में ही यह व्यवस्था लागू की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में नवम्बर में संभावित निकाय चुनाव में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। निर्वाचन आयोग से जारी पत्र में विशेष कार्याधिकारी जय प्रकाश सिंह ने जारी किए सभी जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट को पत्र में कहा है, ‘‘राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ऐसे मतदाता जो गोपनीयता भंग न करते हुए अपना मत किसी उम्मीदवार को नहीं देना चाहते हैं, उनके लिए ‘इनमें से कोई नहीं’ (नोटा) का विकल्प मतपत्र/ईवीएम पर दिए जाने का निर्णय लिया गया है।’’

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) बिनीत कटियार इस बारे में बताते हैं, ‘‘आयोग का आदेश मिल गया है। इस बार नगर पालिका परिशद और नगर पंचायत के चुनाव वाले मतपत्रों में नोटा का विकल्प मौजूद रहेगा। मतदाता इसका भी प्रयोग कर सकते हैं। ईवीएम का प्रयोग नगर निगम में होगा। वहां भी नोटा का विकल्प रहेगा।’’ इससे पहले के निकाय चुनाव में कभी भी नोटा का विकल्प नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें- लड़ना चाहते हैं निकाय चुनाव तो ये भी जानिए

आरओ और एआरओ की ट्रेनिंग 25 को

नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एडीईओ बिनीत कटियार ने बताया कि ‘‘आरओ और एआरओ पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। 25 अक्टूबर को कलक्ट्रेट सभागार में उनको ट्रेनिंग दी जाएगी।’’

मतदाता सूची पर लगी अंतिम मुहर

कन्नौज के सभी नगर निकाय क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची पर मुहर लग गई है। कुल 2,08,179 वोटर आठ निकायों में मतदान करेंगे। एडीईओ ने बताया, ‘‘नगर पालिका परिशद कन्नौज में 59911 मतदाता, छिबरामऊ में 48481 मतदाता व गुरसहायगंज में 32995 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत तालग्राम में 9129 मतदाता, सौरिख में 10079 मतदाता, तिर्वागंज में 18896, सिकंदरपुर में 7188 और समधन नगर पंचायत क्षेत्र में 21566 वोटरों की सूची पर मुहर लगी है। कुल ई.पी. अनुपात 65.84 हो गया है।’’

ये भी पढ़ें- नांदेड नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने 73 सीटें जीती, भाजपा सिर्फ छह सीट पर सिमटी

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.