पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये लोगों के घरों तक जा कर लगाते है नि:शुल्क पौधे

Deepanshu Mishra | Jun 05, 2017, 15:50 IST
uttar pradesh
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

लखनऊ। बुलंदशहर के मनीष तिवारी घर-घर जाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं। बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र में रहने वाले मनीष तिवारी पिछले कई वर्षों से ‘पेड़ वाले बाबा’ के नाम से जाने जाते हैं। स्कूल, कॉलेज आदि कई सार्वजनिक स्थानों पर पर्यावरण बचाने के लिए वह नि:शुल्क पौधे लगाते हैं।

मनीष बताते हैं, “मैंने अपना नंबर कई जगह बांटा है। जो लोग पौधे लगाने के लिए मुझे कॉल करते हैं। मैं उनके घर जाता हूं। लेकिन लोगों के अंदर जानकारी का अभाव है। बहुत कम ही ऐसे कॉल आते हैं जो पौधे लगाने के लिए बोलें। मेरे जैसे कई पर्यावरण को बचाने में जुटे लोगों ने शहर भर में अपने मोबाइल नम्बर -9451111940 पर्चे पर लिखकर लोगों को बांटे। ताकि लोग पौधे लगवाएं।”

पेड़ काटने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के बारे में मनीष बताते हैं, “जहां पर भी हरे पेड़ काटने की सूचना मिलती है मैं जाता हूं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाता हूं। न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करता हूं और वन विभाग से जुर्माना भी करवाता हूं।”

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • uttar pradesh
  • Swayam Project
  • environment
  • हिन्दी समाचार
  • Samachar
  • World Environment Day

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.