चक गंजरिया के पशुओं को नहीं मिल रहा भर पेट चारा

दिति बाजपेई | Sep 16, 2016, 16:04 IST
India
बाराबंकी। जबसे चक गंजरिया फार्म को लखनऊ से बाराबंकी ज़िले के जहांगीरबाद ब्लॉक में स्थापित किया गया है तब से वहां के पशुओं की सही से देख-भाल नहीं हो पा रही है और उन्हें पर्याप्त चारा भी नहीं मिल पा रहा है।

फार्म में360पशुओं पर एक दिन में60से65कुंतल हरे चारे की आवश्यकता होती है, जिसकी पूर्ति नहीं हो पा रही है।

हरे चारे की कमी का कारण बताते हुए डॉ आरबी बताते हैं, ‘‘जहां पहले फार्म था वहां हरा चारा उगाने के लिए काफी भूमि थी यहां पर ऐसी कोई सुविधा नहीं है हरा चारा खरीदना पड़ता है जिससे काफी दिक्कत आती है।’’ अपनी बात को जारी रखते हुए वो बताते हैं, ‘‘यहां पर पशुओं को चराने में काफी दिक्कत होती है क्योकि यहां पर दूर-दूर तक चरागाह भी नहीं है।’’

पचीस एकड़ में बने इस फार्म में करीब360साहीवाल नस्ल की गाय है और1700देशी पक्षी (मुर्गे-मुर्गियां) हैं।

गंजरिया फार्म में साफ-सफाई के अभाव में पशुओं में संक्रमण रोग भी फैल रहा है। गायों को रखने के लिए बने शेडों में गंदगी पड़ी है जबकि फार्म की साफ-सफाई और देखभाल के लिए चालीस व्यक्तियों को रखा गया है। फार्म को हरा भरा रखने के लिए पौधों को भी लगाया गया है लेकिन वो भी सूख गए है उन पर भी किसी का ध्यान नहीं है।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.