0

देवरिया में खुलेगा मेडिकल कालेज : योगी आदित्यनाथ

गाँव कनेक्शन | Apr 03, 2018, 19:14 IST
rural health
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में मेडिकल कालेज खोले जाने की घोषणा की। योगी ने मंगलवार को जिले के गौरीबाजार सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 'दस्‍तक अभियान' और 'स्‍कूल चलो अभियान' की शुरूआत करने के बाद लबकनी गांव में आयोजित सभा में बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि इसका प्रस्‍ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। जिला अस्‍पताल के नजदीक ही मेडिकल कालेज खुलेगा।

उन्‍होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को हरसंभव मदद दे रही है। गेहूं का समर्थन मूल्‍य का भुगतान 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में किया जाएगा। किसानों की सुविधा के लिए 5500 क्रय केंद्र एक अप्रैल से चालू कर दिए गए हैं। सोमवार को दलित आंदोलन के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई हिंसा पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, वह महापुरुषों का बेहद सम्‍मान करते हैं लेकिन महापुरुषों के नाम पर अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं देंगे।

उन्‍होंने कहा कि एससी-एसटी एक्‍ट को लेकर केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें संवेदनशील हैं। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है।

Tags:
  • rural health
  • ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं
  • ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन
  • योगी आदित्यनाथ
  • मेडिकल कालेज
  • देवरिया
  • स्‍कूल चलो अभियान’
  • ‘दस्‍तक अभियान’

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.